

भू-माफिया कर रहे त्राहि-त्राहि, अर्पित यादव की दो टूक कोई रियायत नहीं, कैलाश कुंज पर गरजी जेसीबी
मेरठ। मेरठ विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दल की भू-माफियाओं में जबरदस्त दशहत व्याप्त हो गई है। मेडा के प्रवर्तन दल की कार्रवाइयों से परेशान भू-माफिया त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर अर्पित कृष्ण यादव ने दो टूक कह दिया है कि किसी को भी रियायत नहीं दी जाएगी, भले ही कोई कितना ही प्रभावशाली क्यों ना हो। हालत यह हो गयी है कि अब भू-माफिया अब खुद ही अपना बोरिया बिस्तर समेटते नजर आ रहे हैं।
कैलाश कुंज पर बड़ी कार्रवाई
मेडा के प्रवर्तन दल ने गुरूवार को टीपीनगर क्षेत्र के हरमन सिटी के पीछे किसी डा. वीपी सिंह की अवैध कालौनी पर जेसीबी दौड़ा दी। यहां बेहद विशाल करीब दस हजार वर्ग गज में यह अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। दुकानों का निर्माण सरीखा नजारा भी इसकालोनी में नजर आ रहा था। उत्तर प्रदेश नगर नियोजन विकास अधिनियम 1973 के तहत मेडा वीसी के अवैध कालोनी के खिलाफ आदेश पारित किए। उसके बाद अर्पित कृष्ण यादव ने कार्रवाई कराने में देरी नहीं लगायी। इस कार्रवाई से पूरे मेरठ के भूमाफियाओ में दहशत है। भूमाफियाओं को समझ नहीं आ रहा है कि क्या करें। फिलहाल भूमाफियाओं को किसी प्रकार की राहत के कोई संकेत नहीं मिल रहे हैं। कुछ ने तो कार्रवाई के खौफ में काम तक रोक दिए हैं।