WhatsApp Channel Join Now
मेरठ की डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन की मैंगो पूल पार्टी एवं पारिवारिक सभा में जमकर मस्ती की

WhatsApp Group Join Now
मेरठ। डिस्ट्रीब्यूटर्स परिवारों की मैंगो पूल पार्टी व पारिवारिक सभा का आयोजन विद्या नॉलेज पार्क में हुआ जिसमें लगभग 160 लोगों ने सहभागिता करी। कार्यक्रम में सदस्यों ने स्विमिंग पूल, प्राकृतिक रेन डांस के साथ विभिन्न किस्मों के आम चटपटी चाट पकौड़ियों चाइनीस स्नैक्स के साथ रात्रि भोज का भरपूर आनंद लिया। कार्यक्रम को मनोरंजक बनाने के लिए मेघा जैन ने सदस्यों को तंबोला खिलाया जिसमें बहुत सारे गिफ्ट संरक्षक जी द्वारा दिए गए। कार्यक्रम को सफल बनाने में संकेत गर्ग संजय गर्ग सुनील सोम अनिल अरोड़ा विपिन जुल्का संजीव जैन का विशेष सहयोग रहा।
WhatsApp Channel Join Now