सांसद अरुण गोविल, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, शहर भाजपा अध्यक्ष विवेक रस्तौगी ने खुलवाया सैंट्रल मार्केट
मेरठ। आवास विकास परिषद के अफसरों के अवैध कामर्शियल भवनों को ध्वस्त किए जाने की चेतावनी के बाद अनिश्चितकाल के लिए बंद किए गए सेंट्रल मार्केट को खुलवाने पहुंचे सांसद अरुण गोविल, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, महापौर हरिकांत अहलूवालिया व महानगर भाजपाध्यक्ष ने भरोसा दिलाया कि अब कोई दुकान ध्वस्त नहीं की जाएगी। उन्होंने लखनऊ में मौजूद अफसरों से इस संबंध में की गई बातचीत का भरोसा दिलाया। जिसके बाद व्यापारी दुकानें खोलने के लिए राजी हो गए। भाजपा नेताओं ने स्वयं ही दुकानों के शटर उठाए। साथ ही यह भी आश्वासन दिया कि जो 22 व्यापारी उजड़ गए हैं उनका भी शीघ्र पुनर्वास करा दिया जाएगा, ये तमाम नेता उस स्थान पर भी पहुंचे जहां सुप्रीमकोर्ट के आदेश पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गयी है। सांसद अरुण गोविल ने सभी से व्यापारियों से बात की और उन्हें भरोसा दिलाया कि उनके हितों की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि व्यापारी वर्ग देश की आर्थिक रीढ़ है, उनकी समस्याओं का समाधान सरकार की प्राथमिकता है। महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी ने कहा कि पार्टी व्यापारी समाज के साथ खड़ी है और प्रशासन से वार्ता कर सभी का उचित समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। इस अवसर पर जब बाजार के शटर उठाए गए, तो स्वयं सांसद अरुण गोविल ने अपने हाथों से शटर उठाकर बाजार के पुन: खुलने का शुभारंभ किया तथा उपस्थित व्यापारियों को मिठाई खिलाकर यह संदेश दिया कि सौहार्द और विश्वास के साथ ही विकास का मार्ग प्रशस्त होता है।
व्यापारियों ने जताया आभार
व्यापारी समुदाय ने सांसद, विधायक, महापौर और महानगर अध्यक्ष का हृदय से स्वागत किया और उनके हस्तक्षेप से बाजार पुन: खुलने पर आभार व्यक्त किया।