
फिल्म इनके बगैर हिट होगी यह सोचना भी गलत होगा। यह बात सच भी है
मुंबई। लड़की मस्त-मस्त ये..आइला रे.. फिल्म का ये गीत रूपले पर्दे की उन खास अदाकारों के लिए है, जिनके बगैर किसी भी मूवी के हिट होने की कल्पना भी नहीं की जा सकती, यह बात फिल्म बनाने वाले भी बाखूबी समझते हैं, इसी के चलते कहानी की डिमांड की बात कहकर इन खास अदाकारों के लिए मूवी की कहानी तैयार की जाती है, क्यों कि करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाली फिल्म इनके बगैर हिट होगी यह सोचना भी गलत होगा। यह बात सच भी है, कि जब दर्शकों को पता चलता है कि जिन अदाकारों को वह पंसद करते हैं और जिनके वो फैन है, वो फलां मूवी हैं तभी वो देखने के लिए हाल की तरह बढ़ते हैं रूपले पर्दे की इन हिरोइनों की वजह से ही बॉक्स आफिस पर भीड़ जुटती है, केवल पुरूष दर्शक नहीं इन अदाकारों के फैन युवा और बड़ी संख्या में महिलाएं भी होती है। महिलाओं की बात करें तो उनका कहना होता है कि उनकी फेवरेट इस मूवी है, जबकि युवाओं का कहना है खासकर टिनेंअर का कि वो ऐसी मूवी में फैशन और स्टाइल का ट्रेंड देखने के लिए जाते हैं। खासतौर से लड़कियां टीनेजर इनकी ज्यादा मुरीद होती हैं। इन सब के चलते ही इन रूपले पर्दे की इन हिरोइनों की वजह से मूवी सुपरहिह होती हैं और निर्माताओं पर धनवर्षा होती है। ऐसी ही कुछ हिरोइनों का यहां जिक्र किया जा रहा है। हो सकता है कि इनमें कुछ आपकी भी फर्स्ट च्वाइस हो…














