ग्लोबल कनेक्ट की कैंसर गोष्ठी

ग्लोबल कनेक्ट की कैंसर गोष्ठी
Share

ग्लोबल कनेक्ट की कैंसर गोष्ठी, मेरठ। परतापुर बाईपास स्थित मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के फार्मेसी विभाग में विश्व कैंसर दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का आयोजन ग्लोबल सोशल कनेक्ट एनजीओ के संयुक्त प्रयास से किया गया। संगोष्ठी का विषय “पर्यावरण और स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं” रहा।  शुभारंभ मुख्य अतिथि एनेस्थेसियोलॉजिस्ट डॉ जे.वी चिकारा, ग्लोबल सोशल कनेक्ट की अध्यक्ष ऋचा सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी विपुल सिंघल, अंतरराष्ट्रीय कवि ईश्वर चंद गंभीर, प्राचार्य फार्मेसी डॉ नीरज कांत शर्मा, मीडिया हेड अजय चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।  डॉ जे.वी चिकारा ने कहा कि कैंसर हमारे देश में मौत का एक प्रमुख कारण है, पिछले वर्ष में 8.5 लाख लोगों की मौत हुई थी। हालत अक्सर डर पैदा करती है जो अज्ञानता और गलत धारणा से आती है। 30% से अधिक कैंसर के मामलों को जीवनशैली में बदलाव करके या प्रमुख जोखिम कारकों से परहेज करके रोका जा सकता है। ग्लोबल सोशल कनेक्ट की अध्यक्ष ऋचा सिंह ने विश्व कैंसर दिवस पर कार्यक्रम में कहा कि  कैंसर जैसी घातक जानलेवा बीमारी सबसे अधिक महिलाओं में देखी जा रही है। स्तन कैंसर और बच्चेदानी में कैंसर के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसीलिए बहुत जरूरी हो गया है कि महिलाएं इसके बारे में जाने और सावधान रहें। उन्होंने जागरूक करने की अपील की।  वरिष्ठ समाजसेवी विपुल सिंघल ने पर्यावरण में वायु, जल, ध्वनि, चिकित्सकीय अपशिष्ट व रासायनिक आदि प्रदूषणों के कारण एवं निवारण के बारे में विस्तृत जानकारी दी। अंतरराष्ट्रीय कवि ईश्वर चंद गंभीर ने छात्रों को स्वास्थ्य जीवन हेतु स्वास्थ्य पर्यावरण के महत्व को रेखांकित किया गया। विश्व कैंसर दिवस विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  प्रथम स्थान जतिन चौधरी, द्वितीय स्थान पर शालू एवं तृतीय स्थान पर मनवीर और शकील रहे। सभी विजेता छात्रों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। ग्लोबल सोशल कनेक्ट के अध्यक्ष रिचा सिंह ने 7 छात्रों को पर्यावरण मित्र बनाया। कार्यक्रम का संचालन आरजे तन्वी ने किया।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *