इस्कॉन गढ़ रोड धूम धाम से मनाया श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव, प्रभु के जन्म पर हर ओर उल्लास और दी बधाई
मेरठ। अंतर्राष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ ( इस्कॉन ) की ओर से आयोजित प्रभु श्रीकृष्ण के जन्माष्टमी उत्सव में लोग दूर-दूर से दर्शन को पहुंचे। जैसे ही प्रभु का जन्म हुआ एक दूसरे को बंधाई दी गई। ढोल नगाडे और शंख बजाए गए। हर तरफ उल्लास ही उल्लास नजर आ रहा था। इससे पूर्व प्रत्येक वर्ष की भाँती इस वर्ष भी अंतर्राष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ ( इस्कॉन ) गढ़ रोड ने हर्ष उल्लास के साथ राधा गोविन्द मंडप में मनाया श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव , शाम 6 बजे से ही श्रद्धालु दर्शनार्थियों की भीड़ जुटने लगी, इस वर्ष पूरे राधा गोविन्द मंडप को मंदिर के रूप में रूपांतरित कर भगवान् के भव्य दर्शन सभी श्रद्धालुओं के लिए सुलभ कराये गए ! भगवान् के सुन्दर फूल बंगले की शोभा देखते ही बनती थी , सभी श्रद्धालुओं के लिए अभिषेक करने की व्यवथा भी की गयी थी , 500 लीटर दूध से भगवान् का अभिषेक कर वह दूध प्रसाद के रूप में सभी भक्तों को वितरण किया गया , जगह जगह पर भगवान् के बाल स्वररूप को झूला झूलकर सभी भक्त भाव विभोर हो रहे थे । मंडप की बीच में मधुर हरिनाम संकीर्तन हो रहा था जिस पर सैंकड़ों श्रद्धालु नृत्य कर रहे थे, हरी नाम संकीर्तन से सारा मंडप भक्तिमय हो गया। सभी दर्शनार्थियों की लिए व्रत की प्रसाद का भंडारा पूरे समय चलता रहा जिसे हजारों लोगों ने भगवान् का प्रसाद रूपी ग्रहण किया। नवीन गौर दास जी की देख रेख में मंदिर का व्यवस्थापन ऐसा था की सभी लोगों ने शांति से पंक्ति बद्ध होकर भगवान् की दर्शन का लाभ ले पाए , रात को 11 बजे से 12 बजे तक भगवान का महाभिषेक व् महाआरती हुई और कीर्तन व नृत्य की साथ भगवान् का प्राकट्य मनाया गया ।पूरी व्यवस्था व् संचालन में नवीन गौर दास, शशिप्रिय नाथ दास, चारु गोविन्द दास ,अंकेश अग्रवाल, महाबाहु अर्जुन दास, सब्यसाची दास , शरणागत गौर दास , बड़े व्यापारी नेता विपुल सिंहल, अंकुर अग्रवाल , नितिन गर्ग ,पंकज गुप्ता व मीडिया प्रभारी के रूप में विपुल सिंहल सहित अन्य भक्तों का सहयोग रहा।