लोहा कारोबारी के यहां जीएसटी का छापा, रेड की कार्रवाई से मचा हड़कंप, टैक्स चोरी की शिकायत पर कार्रवाई
मेरठ। जलीकोठी पटेल नगर निवासी लोहा कारोबारी हाजी सईद के यहां बुधवार को जीएसटी की टीम ने छापा मारा। इस कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मचा रहा। बताया गया है कि टैक्स चोरी की शिकायत पर यह कार्रवाई की गयी है। बताया गया है कि जीएसटी के अफसरों ने वहां घंटों दस्तावेज खंगाले। उनकी जली कोठी में अल जैद स्टील प्राइवेट लिमिटेड नाम की फर्म है। दोपहर करीब 1 बजे गुपचुप तरीके से जीएसटी की टीम ने यहां छापा मारा। अफसरों की 6 टीमों ने पूरे दफ्तर को घेर लिया। टीम सीधे दफ्तर में पहुंची और दस्तावेज खंगालने शुरू कर दिए।
रेड की कार्रवाई से मचा हड़कंप
जैसे ही छापे की बाजार में खलबली मच गई। देखते ही देखते बाजार बंद होने लगा और बड़ी संख्या में दुकानदार एकत्र हो गए। वहां हंगामा करने लगे। लेकिन टीम ने अपनी कार्रवाई जारी रखी। फर्म के दफ्तर से किसी को बाहर आने नहीं दिया जा रहा है। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल भी वहां मुस्तैद रहा।