
नई दिल्ली/तेलअबीब। हमास ने इजराल की बंधकों को रिहा कर दिया है। यह रिहाई मिस्त्र की मध्यस्थता के चलते संभव हो पायी। रेडक्रॉस के अधिकारियों की एक गाड़ी फिलिस्तीन के गाजा के इलाके में पहुंंची जहां हमास के लडाके इजराइली बंधक महिलाओं को लेकर पहुंचे। हमास लडाकों की गाड़ी से उतरकर यह महिला बंधक तेजी से रेडक्रॉस की गाड़ी की ओर लपकीं। उनकी आंखों में अपने करीबियों जिनसे वो अरसे से दूर थीं उनसे मिलने की चमक थी। वहीं दूसरी ओर रिहाई की जब यह रस्म अदा की जा रही थी उस वक्त हमास लडाकों ने अपनी ताकत का इजहार पूरे दमखम से किया। इस रिहाई के साथ ही गाजा में युद्ध विराम हो गया है। फिलिस्तीनी अपने घरों की ओर लौट रहे हैं। हालांकि इजराइल ने इस दौरान भी फिलिस्तीन के कुछ इलाकों पर गोले दागे। दुनिया भर के देशों की नजर अब इस युद्ध विराम पर लगी है, हालांकि सभी देशों का आशंका है कि युद्ध विराम ज्यादा दिन चलने वाला नहीं। इजराइल पहुंचने के बाद रिहाई हुई बंधक एक हॉस्पिटल में सबसे पहले उनसे मिलीं जिन्हें वो अरसे से मिस कर रही थीं। परिवारों के गले मिलकर वो फूट-फूटकर रोने लगीं।