
पीएम मोदी व सीएम योगी की जोड़ी विकास की गारंटी, उत्तर प्रदेश हुआ है अपराध मुक्त प्रदेश, पहले बिजली आती ही नहीं थी और अब जाती ही नहीं
मेरठ। भाजपा के युवा वैश्य नेता व भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक अनुज मित्तल का कहना है कि देश में हिन्दुत्व की लहर चल रही है। पूर्व की विपक्ष की सरकारों में हिन्दुत्व का नाम लेना भी गुनाह समझा जाता था, लेकिन पीएम मोदी और सीएम योगी की सरकार आने के बाद अब हिन्दुत्व व सनातन का नाम लेने में किसी को डर नहीं लगता। लोग गर्व से सनातन का नाम ले रहे हैं।
चौतरफा विकास
इस संवाददाता से बात करते हुए भाजपा नेता अनुज मित्तल ने कहा कि देश और प्रदेश में चौतरफा विकास हो रहा है। पहले बिजली आती ही नहीं थी और योगी जी के राज में अब बिजली जाती ही नहीं। अपराध मुक्त शासन यदि कोई पार्टी यूपी को दे सकती है तो वो केवल भाजपा है। सीएम के तौर योगी जी ने जो वादा प्रदेश की जनता से भयमुक्त बनाने का किया था वो पूरा कर दिखाया। अब प्रदेश में अपराध नाम की चीज नहीं है। पूरे देश का व्यापारी प्रदेश और मेरठ में बगैर किसी खौफ के आता है। अनुज मित्तल ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में विपक्षी दल एक एक सीट के लिए तरसेंगे।