ब्राह्मण समाज संगठन ने किया कई को सम्मानित, एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज सरीखे समाज के बड़े लाेग रहे मौजूद, अगल-अलग क्षेत्र के प्रतिभाएं सम्मानित
मेरठ। मालवीय जयंती के मौके पर रविवार को युवा ब्राह्मण समाज संगठन (ट्रस्ट) मेरठ मंडल की ब्रह्मपुरी इकाई ने समाज की कई विभूतियों को सम्मानित किया।, कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष युवा ब्राह्मण समाज संगठन शकुलदीप शर्मा, विमल शर्मा, अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक, श्रीचंद शर्मा (एमएलसी) धर्मेंद्र भारद्वाज (एमएलसी) डॉ वी के गौतम (पूर्व प्राचार्य एनएएस डिग्री कॉलेज) डॉ सौरभ तिवारी, अमित शर्मा, डॉ अंशु तिवारी, अजय तिवारी, डॉ देवेश शर्मा, अंकित शर्मा (एमएसएम कॉलेज प्रबंधक) जितेंद्र गौतम शामिल रहे। अध्यक्षता पं. आर पी पाठक व संचालक पं. अजय शर्मा व पं कुलदीप नारायण शर्मा ने किया।
पांच विधाओं के प्रमुख सम्मानित
कार्यक्रम में पंडित मदन मोहन मालवीय की पांच विधाओं में निपुणता को दृष्टिगत रखते हुए पांच विधाओं के प्रमुख व्यक्तियों को सम्मानित किया गया, जिसमें वकालत के क्षेत्र में हरि ओम शर्मा , शिक्षा के क्षेत्र में डॉ वी के गौतम, डॉ रविकांत शर्मा सरल, डॉ देवेश चंद शर्मा, व डॉ शशांक मिश्रा, चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ सौरभ तिवारी, व डॉक्टर अंशु तिवारी, पत्रकारिता के क्षेत्र में रवि प्रकाश तिवारी, रवि शर्मा, रजनीकांत शर्मा, अजय तिवारी , कुमारी अवनी कौशिक, कुमारी आहना शर्मा कुमारी, प्रांजल शर्मा, इशिका शर्मा व आदित्य वत्स सीए, अनमोल वशिष्ठ रजत पदक विजेता पैरा एथलीट खिलाड़ी के रूप में सम्मानित किया गया।
इनका रहा सहयोग
कार्यक्रम को सफल बनाने में शैलेंद्र शर्मा, पुनीत शर्मा बेगमपुल व्यापार संघ अध्यक्ष, सौरभ दिवाकर शर्मा समाजसेवी, आनंद शर्मा, सौरभ शर्मा, मनीष शर्मा, गिरीश भारद्वाज, ललित शर्मा, पीके पचौरी, सुरेंद्र शर्मा, भूषण शर्मा राजू शर्मा,राजीव कौशिक, डॉ मनोज शर्मा, पं गणेश दत्त, मधुकर कौशिक, आदि का सहयोग रहा।