सदर काली माई काली पलटन पर भारी भीड़

kabir Sharma
2 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

नए साल के पहले दिन की शुरूआत महादेव के दर्शन से, दूर दूर से पहुंच रहे हैं श्रद्धालु, मंदिर के बाहर लंबी कतारें, सुबह चार बजे से शुरू हो गए पहुंचने

मेरठ। पौराणिक और एतिहासिक छावनी स्थित काली पलटन बाबा औघड़नाथ मंदिर और सदर स्थित काली माई मंदिर में नए साल के पहले दिन श्रद्धालुओं का रेला उमड़ आया। सुबह करीब चार बजे से श्रद्धालु मंदिर पहुंचने शुरू हो गए। उन्होंने बताया कि नए साल के पहले दिन की शुरूआत महादेव और माता महाकाली के दर्शन से ही करेंगे। यह पहले से तय किया हुआ था। तमाम लोग सपरिवार मंदिर पहुंच रहे थे। महादेव को प्रसन्न करने के लिए सर्दी के इस मौसम में दूर-दूर आने वाले ऐसे बड़ी संख्या में थे जो नंगे पांव पहुंचे थे।

शहर में धार्मिक उत्साह का माहौल

केवल काली माई या कालीपलटन मंदिर ही नहीं बल्कि सभी धर्म व संप्रदाय के लोग अपने-अपने धर्म स्थलों में पहुंचे थे। सदर स्थित प्राचीन जैन मंदिर में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु दिन निकलते ही पहुंचने शुरू हो गए थे। श्रद्धालुओं की ऐसी ही भीड़ तमाम प्रमुख गुरूद्धारों में भी देखी गयी। शहरवासियों ने नववर्ष की शुरुआत भगवान के दर्शन और पूजा-अर्चना से की। शहर के प्रमुख मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं, जिसमें ऐतिहासिक महत्व वाला काली पलटन मंदिर (औघड़नाथ मंदिर) भी शामिल रहा।

दर्शन कर मांगा आर्शीवाद

श्रद्धालुओं ने दर्शन कर प्रभु से आर्शीवाद और वरदान मांगे। मंदिर में विशेष पूजा और आरती का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। अन्य मंदिरों जैसे बाले मियां की दरगाह और आसपास के शिवालयों में भी भक्तों का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं का कहना है कि नए साल की शुरुआत ईश्वर के दर्शन से करने से पूरे वर्ष सुख-समृद्धि और शांति मिलती है। प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष इंतजाम किए थे, जिसमें पुलिस बल की तैनाती और ट्रैफिक व्यवस्था शामिल रही।

WhatsApp Group Join Now

- Advertisement -
WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *