अफगानिस्तान की फौज का पाकिस्तान पर बड़ा हमला, एक दिन पहले हुए हवाई हमले का दिया जवाब
नई दिल्ली/काबुलल। अफगानिस्तान के फौज ने पाकिस्तान पर बड़ा जमीनी हमला किया है। इस हमले में पाक के करीब सौ फौजी मारे जाने की आशंका जतायी जा रही है, हालांकि पाकिस्तान के सरकारी मीडिया ने पैसठ फौजी मारे जाने की बात को स्वीकार किय है। अफगानिस्तान के इस हमले के बाद पूरे पाकिस्तान में गम और गुस्सा है। वहीं दूसरी ओर इस हमले के बाद अफगानिस्तान ने संदेश दिया है कि हमें छेड़ोंगे तो छोड़ेंगे नहीं। वहीं दूसरी ओर अफगानिस्तान की सरकारी प्रवक्ता ने दावा किया है कि हमले में पाकिस्तान के करीब सौ फौजी मार गिरा हैं। इस बारे में टोलो न्यूज ने एक रिपोर्ट छापी है, जिसमें कहा गया है कि हमले में अफगानिस्तान के नौ लड़ाके भी शहीद हुए हैं। सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमा पर हो रही हिंसक झड़पों के संबंध में एक बयान जारी करते हुए कहा कि दोनों पक्षों को तनाव कम करने के लिए आत्मसंयम बरतना चाहिए।
एक कॉल और थम गई जंग
तालिबान ने कहा है कि उन्होंने कतर और सऊदी अरब के अनुरोध और मध्यस्थता पर संघर्ष रोकने का फैसला किया है। प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा, ‘हमने सीमा पर झड़पें रोक दी हैं। यह निर्णय कतर और सऊदी अरब की मध्यस्थता और उनके अनुरोध पर लिया गया। हम क्षेत्र में शांति और स्थिरता चाहते हैं.’ सऊदी अरब, कतर और ईरान ने इस संघर्ष पर गहरी चिंता जताई थी और दोनों पक्षों से ‘संयम, बातचीत और समझदारी’ की अपील की थी. सऊदी विदेश मंत्रालय ने कहा था, ‘हम पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच बढ़ते तनाव से चिंतित हैं. दोनों देशों को संयम बरतना चाहिए और संवाद के जरिए सुरक्षा व स्थिरता बनाए रखनी चाहिए।’
कतर विदेश मंत्रालय ने भी बयान जारी करते हुए कहा कि वह क्षेत्रीय शांति और लोगों की सुरक्षा के लिए हरसंभव सहयोग करेगा। वहीं ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने कहा- ‘दोनों पक्षों को धैर्य रखना चाहिए. पाकिस्तान और अफगानिस्तान में स्थिरता का मतलब पूरे क्षेत्र में स्थिरता है।’
सीमा पर भारी तनाव
पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमा पर इन दिनों भारी तनाव है। अफगानिस्तान की फौजी कार्रवाई के बाद हालात और भी ज्यादा नाजुक हो सकते हैं। जानकारों का कहना है कि जरा सी गलती बड़ी जंग में तब्दील हो सकती है। वहीं दूसरी ओर बताया जा रहा है कि अफगान सेना ने बड़े पैमाने पर पाकिस्तानी हथियारों को भी लूट लिया25 पाकिस्तानी सैन्य चौकियों पर भी कब्जा करने की भी बात कही है। यह संघर्ष पाकिस्तान द्वारा कथित हवाई हमलों के जवाब में किया गया है सप्ताह की शुरुआत में अफगान अधिकारियों ने पाकिस्तान पर काबुल पर बमबारी और पूर्वी अफगानिस्तान के एक बाजार पर हमले का आरोप लगाया था। तालिबान सरकार ने इसे सीमा उल्लंघन करार दिया, जिसमें 46 नागरिक मारे गए। मरने वालों में ज्यादातर बच्चे और महिलाएं थे।