मेरठ। बुढ़ाना गेट स्थित कांग्रेस कार्यालय में महानगर कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक महानगर अध्यक्षता रंजन शर्मा ने की।
बैठक में कांग्रेसजनों ने वोट चोरी के खिलाफ जमकर हुंकार भरी और राहुल गांधी की इस लड़ाई को घर-घर पहुँचाने का संकल्प लिया।
महानगर अध्यक्ष रंजन शर्मा ने कहा कि आने वाले दिनों में हर वार्ड, हर मोहल्ले में जनता को जागरूक कर वोट चोरी करने वालों को बेनकाब किया जाएगा। कार्यकतार्ओं ने जोरदार नारे लगाए। वोट चोरी बंद करो, वोट चोरों पर कार्यवाही करो।उन्होंने कहा कि सर्वे के नाम पर नगर निगम द्वारा जबरन गृहकर वसूली और जनता से छल करने पर भी कड़ी नाराजगी जताई गई। हाल ही में हुए सफल प्रदर्शन पर महानगर की जनता और कार्यकतार्ओं को बधाई देते हुए नगर निगम अधिकारियों के ढुलमुल रवैये पर कड़ा रोष व्यक्त किया गया। कांग्रेस कार्यकर्ता वोट चोर गद्दी छोड़ो लिखे पोस्टरों के साथ कांग्रेस कार्यालय से मंगल पांडे की प्रतिमा तक मार्च निकाला गया। मार्च में सैकड़ों कार्यकर्ता पोस्टर हाथों में लिए, ऊँची आवाज में नारे लगाते हुए निकले। वोट चोर गद्दी छोड़ो, लोकतंत्र बचाओ, वोट चोर भगाओ और राहुल गांधी आगे बढ़ोहम तुम्हारे साथ हैं जैसे नारे पूरे मार्ग में गूंजते रहे। शहर की गलियों में यह जुलूस जनता का ध्यान अपनी ओर खींचता रहा और लोग घरों से निकलकर समर्थन जताते रहे। अंत में संगठन की मजबूती के लिए पदाधिकारियों को जिम्मेदारियों के अनुसार कार्यवितरण किया गया और यह संकल्प लिया गया कि जनता के अधिकारों और लोकतंत्र की रक्षा के लिए कांग्रेस का संघर्ष और भी तेज होगा। बैठक में पूर्व महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी, प्रवक्ता हरिकिशन अम्बेडकर, धूम सिंह गुजर्र, बाबू चमन सिंह, महेद्र गुजर्र, सलीमुद्दीन शाह, अनिल अरोड़ा, राकेश मिश्रा, मतीन अंसारी,चौधरी सहमशुदिन,के.डी. शर्मा, तेजपाल डाबका, पीयूष रस्तोगी, बबली देवी, मंजू चौधरी, फर्याल गाजी,अनिल प्रेमी,हरिकिशन प्रजापति,सुएब साबरी,श्याम सिंह,सुशील शर्मा,चौधरी महरुदीन,बदर महमूद, प्रवीण कुमार,नरेश नेगी, राजपाल सिंह आर्य,सागर, हाजी इकबाल कुरैशी, श्रीप्रकाश त्यागी, दिनेश कुमार सिंह, राजू मेहरोल, विनोद शर्मा, हाशिम अंसारी,संजय वर्मा, सुशांत शर्मा, गफ्फार मलिक, अवध बिहारी सक्सेना,जीशान सिद्दीकी, डॉ. राजन त्यागी, राजेंद्र हुन, कल्लू मलिक, जाने आलम मलिक, नईम मालिक, हाजी इशरत, सुरेंद्र शर्मा, डॉ इकबाल, प्रदीप जैन, निसार अब्बासी, राकेश शर्मा, मोहिउद्दीन पहलवान आदि शामिल रहे।
वोट चोरी के खिलाफ हुंकार

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now
Leave a Comment