फेस बुक पर कुछ शैतान दिमाग लोगों ने देश और इंडस्ट्रीज की सबसे सुंदर नजर आने वाले स्टार के साथ भद्दा मजाक है किया
मुंबई। देश ही नहीं बल्कि दुनिया उकी सबसे सुंदर स्टार में शुमार कुछ फिल्म स्टार के साथ फेस बुक पर कुछ लोगों ने घटिया मजाक किया है। इन स्टार की कुछ फोटो एडिट कर फेस बुक पर डाल दी हैं। जिसमें इन्होंने बेहद आपत्ति जनक ड्रेस में दिखाया है, जबकी इन्होंने कभी भी इस प्रकार की ड्रेस जहां तक हम समझते हैं, कभी भी पहनी नहीं है, इन ड्रेस में इन फिल्म स्टार को बेहद हॉट ड्रेस में दिखाया है। माना जा रहा है, कि ऐसा इन्हाेंने फेसबुक पर अपने व्यू बढ़ाने के लिए ही किया है। व्यू बढाने के लिए ऐसा किय जाना बेहद शर्मनाम हे। ऐसी ही आपत्ति जनक कुछ फोटो जो फेसबुक पर अपलोड की गयी हैं, उन्हें आपको भी बता रहे हैं। नीचे कुछ फोटो दी गयी हैं, जिन्हें कभी भी उचित नहीं कहा जा सकता है। हम इसको स्वीकार नहीं करते। हम क्या कोई भी स्वीकार नहीं करता, लेकिन किसी ने फेसबुक पर ऐसा किया है, जो उचित नहीं।















