मयूर विहार में अवैध कालोनी पर गरजी मेडा की जेसीबी, बाईपास पर अवैध निर्माण किया ध्वस्त, अर्पित कृष्ण यादव की दो टूक मानचित्र कराएं स्वीकृत
मेरठ। महानगर में एक भी अवैध कालोनी या अवैध निर्माण नहीं बचेगा। मेरठ विकास प्राधिकरण के जोनल अधिकारी अर्पित कृष्ण यादव ने दो टूक कह दिया है कि एक भी अवैध कालोनी या अवैध निर्माण नहीं बचेगा। भले ही कोई कितना ही प्रभावशाली क्यों ना हो। जिन्हें निर्माण करना है पहले मेडा से मानचित्र स्वीकृत कराएं। शासन की मंशा के अनुसार कार्य किया जा रहा है।
यहां ध्वस्तीकरण
कंकरखेड़ा के सरधना रोड नवाब गढ़ी मयूर विहार में काटी जा रही अवैध कालोनी पर मेरठ विकास प्राधिकरण की जेसीबी ने आज कहर बरपाया। अवैध कालोनी को जमीनदोज कर दिया गया। मेडा के प्रवर्तन दल ने बंटी कुरैशी और दीपक कुमार द्वारा खसरा संख्या २७०४ व २७०५ में मेरठ विकास प्राधिकरण से माननचत्रि स्वीकृत कराए बगैर ही कालोनी को काटा जा रहा था। इस संबंध में मेरठ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने नियमानुसार अवैध कालोनी काटने वालों को नोटिस दिए थे। लेकिन उसके बाद भी वो बाज नहीं आए और अवैध कालोनी में कार्य जारी रखा गया। जिसके बाद मेडा उपाध्यक्ष ने 15 जनवरी को इस कालोनी के ध्वस्तीकरण के आदेश जारी किए। आदेशों के अनुपालन में २१ जनवरी को मेडा के प्रवर्तन दल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध कालोनी को जमीदोंज कर दिया। कार्रवाई के दौरान टाइलों का फर्श, बिजली के खंबे तथा अन्य चीजें गिरा दी गईं।
अवैध निर्माण भी ध्वस्त
प्रवर्तन प्रभारी के अनुसार इसके अलावा कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अरविंद गुप्ता नाम का शख्स कृष्णा पब्लिक स्कूल के समीप हजार वर्ग में मेरठ विकास प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराए बगैर ही निर्माण कर रहे थे। उनके द्वारा किए जा रहे अवैध निर्माण को भी मेडा के प्रवर्तन दल ने कार्रवाई करते हुए ध्वस्त कर दिया।