
लगातार नोटिसों के बाद भी जारी था अवैध निर्माण, कैंट बोर्ड के हथोड़ा गैंग ने गिराया
मेरठ/ कैंट के वार्ड चार सदर कबाड़ी बाजार में शुक्रवार को एक अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया। कैंट बोर्ड की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मचा है। कार्रवाई के दौरान इस पूरे इलाके में अफरा-तफरी मची रही। सीईओ कैंट जाकिर हुसैन के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई से अवैध निर्माण करने वालों में दहशत है। सीईओ ने दो टूक कह दिया है कि भले ही कोई भी हो अवैध निर्माण बख्शा नहीं जाएगा।
सदर कबाड़ी बाजार मकान संख्या 121 में बगैर कैंट बोर्ड से बगैर मानचित्र स्वीकृत कराए बडे स्तर पर अवैध निर्माण किया जा रहा था। इसकी सूचना पर सीईओ कैंट जाकिर हुसैन के निर्देश पर बोर्ड के इंजीनियरिंग ने कई नोटिस भेजे, लेकिन बार-बार नोटिस भेजे जाने के बाद भी वहां अवैध निर्माण जारी रहा। इसके बाद सीईओ के निर्देश पर शुक्रवार को मौके पर अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के लिए हथोड़ा गैंग पहुंच गया। बोर्ड के स्टाफ को देखकर अवैध निर्माण करा रहे तमाम लोग जमा हो गए। उन्होंने अपने पक्ष में और भी लोग बुला लिए। वहां हंगामा शुरू हो गया। तमाम लोग कार्रवाई का विरोध करने लगे। लेकिन विरोध करने वालों को दो टूक बता दिया गया कि अवैध निर्माण ध्वस्त होगा यदि किसी ने सरकारी काम में बाधा डाली तो उसके खिलाफ थाना सदर बाजार में मुकदमा दर्ज करा दिया जाएगा। इस चेतावनी के बाद वहां से धीरे-धीरे लोग खिसने शुरू हो गए। कुछ का कहना था कि नोटिस देकर आना चाहिए था, जब उन्हें बताया गया कि कई नोटिस दिए जा चुके हैं तो उन्होंने चुप्पी साध ली। उसके बाद हथोड़ा गैंग ने वहां जब कार्रवाई शुरू की तो एक बार फिर से हंगामा शुरू कर दिया गया। हंगामे के चलते कुछ देर के लिए कार्रवाई रोक दी गई, लेकिन बाद में फिर से कार्रवाई शुरू हो गई और अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया।
खैर नहीं अवैध निर्माण करने वालों की
कैंट बोर्ड इंजीनियरिंग सेक्शन हेड एई पीयूष गौतम ने दो टूक कह दिया है कि अवैध निर्माण को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा। केवल अवैध निर्माण ही ध्वस्त नहीं किया जाएगा, उनसे कार्रवाई में होने वाले खर्चे भी वसूल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कैंट बोर्ड से अनुमति लिए बगैर यदि किसी ने भी कोई निर्माण किया तो उसको ध्वस्त कर दिया जाएगा।