राज्यमंत्री दिनेश खटीक व विधायक अमित अग्रवाल ने किया उद्घाटन, यू.पी. इंटरनेशनल ट्रेड शो स्वदेशी मेला 2025 का शुभारंभ
मेरठ/ बेगमपुल खूनीपुल जीआईसी में यू.पी. इंटरनेशनल ट्रेड शो स्वदेशी मेला 2025 का भव्य शुभारंभ राज्यमंत्री जल शक्ति मंत्री दिनेश खटीक व कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने किया। इस मौके पर पुलिस प्रशासन के अधिकारियों व कारोबारियों के अलावा भाजपा के तमाम बड़े नेता भी मौजूद रहे।
जल शक्ति मंत्री दिनेश खटीक ने कहा कि स्वदेशी मेला न केवल आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक सशक्त कदम है। कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से स्थानीय कारीगरों और उत्पादकों को न सिर्फ नया बाजार मिलता है, बल्कि उनके आत्मविश्वास में भी वृद्धि होती है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में मेरठ जैसे औद्योगिक नगर की पहचान देश के प्रमुख स्वदेशी केंद्रों में होगी। महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने कहा कि स्वदेशी को बढ़ावा देने का यह प्रयास नगर निगम और स्थानीय प्रशासन के लिए भी गर्व का विषय है। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी, जिला अध्यक्ष शिव कुमार राणा, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, महापौर हरिकांत अहलूवालिया, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, पूर्व राज्यसभा सांसद कान्ता कर्दम, स्वदेशी मेले के संयोजक महेश बाली, वकुल रस्तोगी, अमित मूर्ति, संजीव जैन सिक्का, मनेन्द्र पाल सिंह, अरविंद मारवाड़ी, सुनील वाधवा आदि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
==============