
वैभव सूर्यवंशी और आयुष महात्रे जैसे बल्लेबाज फ्लॉप, पहले बल्लेबाजी का फैसला घातक साबित, समीर मिनहास ने बनाया नया रिकार्ड
नई दिल्ली/दुबई। ICC अकादमी ग्राउंड में खेले गए ACC U-19 एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान U-19 ने भारत U-19 को 191 रनों से हरा दिया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 347/8 का मजबूत स्कोर बनाया, जिसमें Sameer Minhas ने शानदार 172 रन की पारी खेली। पाकिस्तान ने भारत को 191 रनों के विशाल अंतर से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। इस हार के बाद भारतीय क्रिकेट खेमे में सन्नाटा पसरा हुआ है। वैभव सूर्यवंशी और आयुष महात्रे जैसे बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के समीर मिन्हास ने साबित कर दिया कि वो पाकिस्तान क्रिकेट के अगले किंग होने जा रहे हैं। समीन मिन्हास की आतिशी पारी से मैच की तस्वीर साफ होने लगी थी।
गेंदबाजी का फैसला घातक साबित
टॉस जीतकर गेंदबाजी का भारत के खिलाड़ियों का फैसला उनके लिए घातक माना जा रहा है। इसको लेकर कप्तान के निर्णय पर सवाल भी उठ रहे हैं। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने समीर मिन्हास की ऐतिहासिक पारी की बदौलत 50 ओवर में 347/8 रन ठोक दिए। समीर मिन्हास ने सिर्फ 113 गेंदों में 172 रनों की तूफानी पारी खेली, जो U19 एशिया कप फाइनल में अब तक का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। वे प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज दोनों बने। भारत की तरफ से दीपेश देवेंद्रन ने 3 विकेट लिए, लेकिन पाकिस्तानी बल्लेबाजों का जलवा बरकरार रहा।
महज 156 रन पर ढेर
जवाब में भारतीय टीम महज 26.2 ओवर में 156 रन पर ढेर हो गई। नंबर 10 पर बल्लेबाजी करने आए दीपेश देवेंद्रन ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए, जबकि स्टार ओपनर वैभव सूर्यवंशी और आयुष महात्रे जैसे बल्लेबाज फ्लॉप रहे। पाकिस्तान के अली रजा ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए। ग्रुप स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को 90 रनों से हराया था, लेकिन फाइनल में पाकिस्तानी कोल्ट्स ने पुराना हिसाब बराबर कर लिया और पूरी तरह डॉमिनेट किया। पाकिस्तान की टीम ट्रॉफी लेकर खुशी से झूम रही है, जबकि भारतीय फैंस के लिए यह बड़ा झटका है।