मैनेजिंग एडिटर और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (MD & CEO) सुमंत कथपालिया ने अपने पद से इस्तीफा, यह कदम डेरिवेटिव खाते में हुई गड़बड़ी को लेकर नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए उठाया

नई दिल्ली। वैसे तो मंगलवार को शेयर मार्केट मंगलमय रहा। बाजार में तेजी भी बनी रही, लेकिन बुधवार को INDUSIND BANK के शेयरों को लेकर जोखिम की आशंका है। दरअसल इसका ठोस कारण भी है। इसलिए यदि INDUSIND BANK को लेकर खास दिलचस्पी रखते हैं तो फिर वेट एंड वॉच बेहतर होगा। इसकी वजह भी बता देते हैं। दरअसल बैंक ने फाइलिंग में जानकारी दी है कि मैनेजिंग एडिटर और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (MD & CEO) सुमंत कथपालिया ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने यह कदम डेरिवेटिव खाते में हुई गड़बड़ी को लेकर नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए उठाया है। बैंक ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से एग्जीक्यूटिव कमिटी के गठन की मंजूरी भी मांगी है, ताकि प्रबंधन में स्थिरता बनी रहे और आगे की कार्यवाही सुचारु रूप से की जा सके।
वहीं दूसरी ओर मार्केट की बात करें तो मंगलवार को चारों ओर मंगलमय नजारा था। दरअसल बाजार इन्वेस्टर्स के जख्मों पर मरहम लगाने का काम कर रहा है। पिछले कुछ समय में दो बार जिस तरह से बाजार ने गोता खाया और लाखों करोड़ का झनाटेदार चांटा लगाया था अब उसी पर मरहम या कहें डेमेज कंट्रोल का सिलसिला जारी है। बाजार की यह चाल कुछ समय और बनी रह सकती, लेकिन सावधान रहें, ज्यादा तेजी कई बार ठोकर भी लगा देती है। ठोकर जब लगेगी तब देख लेना लेकिन मंगलवार की यदि बात करें तो भारतीय बाजार के प्रमुख बेंचमार्क सूचकांक अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए थे। सेंसेक्स 1,005.84 (1.26%) अंकों की बढ़त के साथ 80,218.37 के स्तर पर पहुंच गया था। निफ्टी 289.16 (1.20%) अंक चढ़कर 24,328.50 पर पहुंचकर बंद हुआ था। घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को भी हरियाली बरकरार रही। इससे पहले बीते दिन शेयर बाजार हरे निशान पर ही खुला था और सकारात्मक रुख के साथ बंद हुआ था। आज भी शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 442.94 अंक उछलकर 80,661.31 अंक पर पहुंचा, जबकि निफ्टी 129.15 अंक बढ़कर 24,457.65 अंक पर आ गया। ऐसे ही शुरुआती कारोबार में रुपया भी अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 17 पैसे बढ़कर 85.06 पर पहुंच गया। इससे पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज और निजी बैंकों के शेयरों में तेज उछाल और विदेशी पूंजी प्रवाह के कारण भारतीय बाजार में गिरावट का दौर सोमवार को थम गया था। सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 1,006 अंक की बढ़त के साथ 80,000 अंक से ऊपर बंद हुआ था। रुपया सोमवार को 38 पैसे की बढ़त के साथ 85.03 के स्तर पर बंद हुआ था