
सीईओ की दुकानदारों को चेतावनी, रेवेन्यू स्टाफ ने जब्त किया सामान, व्यापारियों मे मचा हड़कंप
मेरठ। शिव चौक सदर से यदि थाने की ओर चलेगे तो झंड़ा चौक तक का सफर बेहद मुश्किलों भरा हो जाएगा। दरअसल हो यह रहा है कि इस बाजार के तमाम दुकानदार अपने प्रतिष्ठान का सामान सड़क तक लगाते हैं। रोड के दोनों साइडों के ही दुकानदार ऐसा करते हैं।बाकि रही सही कसर इन दुकानों पर शॉपिंग के लिए पहुंचने वाले पूरी कर देते हैं। उनके वाहन दुकानों के बाहर आकर रूक जाते हैं। ऐसी दुकानों के सामने ही वो अपने वाहन पार्क करते हैं। इसके बाद वहां से कार या दो पहिया वाहन की बात तो छोड़िये पैदल निकलना भी दुश्वार हो जाता है। यह तो वानगी भर है। छावनी इलाके मे सदर से सटे तमाम ऐसे इलाके हैं जहां दुकानाें सड़कों तक रखा जाता है। इसके लिए नाले नालियों पर भी दुकानदारों के कब्जे हो गए हैं। सदर के कुछ इलाकों की हालत तो ऐसी हो गयी है कि कई बार पैदल निकलता भी दुश्वार होता है। इसकी शिकायत सीईओ तक पहुंची और फिर क्या था। जनमस्याओं के लिए तुरंत एक्शन के लिए जाने जाने वाले सीईओ कैंट ने बिलकुल भी देरी नहीं की और सीएशे जा पहुंचे सदर सब्जी मंड़ी इलाके में उनके साथ बोर्ड के इंजीनियरिंग सेक्शन हेड पीयूष गौतम भी मौजूद थे।
हर तक कब्जे ही कब्जे
सीईओ जब गंज बाजार से सटे सदर सब्जी मंड़ी एरिया में पहुंचे तो जहां भी नजर आयी सड़कों पर कब्ज नजर आए। सीईओ ने खुद ऐसे दुकानदारों को फटकार लगाते हुए चेतावनी दी है कहा कि कठोर कार्रवाई की जाएगी। यह खबर जब रेवेन्यू सेक्शन हेड पर पहुंची तो रितेश कुमार ने तुरंत दस्ता रवना कर दिया।
सामान किया जब्त
सदर दाल मंड़ी में रेवेन्यू सेक्शन का स्टाफ पहुंचा। जिन्होंने नाले नालियों और सड़कों तक कब्जे किए हुए थे। उनका सामान जब्त करना शुरू कर दिया गया। यह देखते ही वहंा हड़कंप मच गया। कुछ व्यापारियों ने बोर्ड के कमचारियों से उलझने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें ताकीद कर दी गयी कि यदि सामान सड़क पर या नाले नालियों पर कब्जा कर रखा गया तो समान तो जब्त होगा ही जुर्माना भी वसूला जाएगा।
लगातार चलेगा अभियान
कैंट बोर्ड के इंजीनियर सेक्शन हेड हितेश ने बताया कि यह अभियान अब लगातार जारी रहेगा। सदर समेत पूरे छावनी क्षेत्र में रास्तों को अवैध कब्जों से मुक्त कराया जाएगा। जो भी व्यापारी सामान रखने के लिए सरकारी जगह पर कब्जे करेगा उसका सामान जब्त कर लिय जाएगा।