मेरठ। सदर में जगन्नाथ जी की शोभायात्रा 27 को- सदर स्थित प्राचीन पौराणिक बिल्लेश्वर नाथ मंदिर से श्रीजगन्नाथ जी की भव्य शोभायात्रा 27 अप्रैल को निकाली जाएगी।यह जानकारी भाजपा नेता व कैंट बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष दिनेश गोयल ने दी। उन्होंने बताया कि श्रीजगन्नाथ जी की शोभायात्रा के लिए मंदिर के पुजारी गणेश दत्त शास्त्री ने सभी तैयारी कर ली है। वहीं दूसरी ओर गणेश दत्त शास्त्री ने बताया कि शोभायात्रा को भव्यता के साथ आयोजित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। इसके लिए भाजपा नेता गौरव गोयल एडवोकेश व राशि शर्मा महामंत्री श्री भ्गवान जगन्नाथ स्वामी जी मंदिर समिति ट्रस्ट का भी अपेक्षित सहयोग मिल रहा है। वहीं दूसरी ओर भाजपा नेता दिनेश गोयल ने आरोप लगाया कि धर्म के कुछ स्वयं नामित एवं घोषित ठेकेदारों द्वारा पुनः चंदा ऊँघाने की मुहिम शुरू कर दी है। , पोस्टर के माध्यम से सेवा ट्रस्ट और समिति को चंदा देने की माँग कर रहे है। भगवान की यात्रा की न तो सूचना दे रहे ना ही भगवान की यात्रा शुभकामनायें दे रहे हैं, सिर्फ चंदे पर फोकस मुहिम हैं। विगत वर्ष भी मंदिर के मुख्य पुजारी द्वारा भगवान जी की यात्रा का सारा खर्चा वहन किया गया था जो सर्व विदित हैं। यात्रा की परमिशन हुई नहीं है, पर समाज को बस दिखाना है हम कर रहे है सब कुछ। स्पष्ट है उद्घाटनकर्ता, पूजनकर्ता, आरतीकर्ता और इतने पदों से चंदा एकत्रीकरण में समय लगता है, इसलिए ही तो चंदा उगाने के लिए फोटो एवं पदों के पोस्टर बने रहे है बस । भाजपा नेता ने कहा कि देखो कैसे है ये कथित धर्म के ठेकेदार है। जनता से अपील है कि जागरूक रहे, सतर्क रहें।
सांसद बोले नो टेंशन में हूं ना
Abulane चुनाव कार्यालय का उद्घाटन