मेरठ। बागेश्वर बाबा की जाग्रति विहार एक्सटेशन एरिया में होने जा रही कथा के मद्देनजर 25 से 29 आसपास के एक बडेÞ इलाके की मीट की दुकानें बंद रखे जाने की मांग सीएम योगी से जिला प्रशासन की मार्फत की गयी ह। सीसीएसयू के छात्र नेता विनित चपराना ने बताया कि इसको लेकर उन्होंने सीएम योगी को एक पत्र भी भेजा ह। जिसमें कहा गया हकि यहां 25 से 29 मार्च तक बागेश्वर धाम सरकार आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के जागृति विहार एक्टेंशन पर हनुमंत कथा के कार्यक्रम को देखते हुए आस पास की मीट की दुकानें बंद करने की मांग की ह। विनित चपराना की इस मांग का समर्थन तमाम भाजपाइयों व हिन्दूवादी संगठनों तथा धार्मिक संस्थाओं भी किया ह। छात्र नेता विनित चपराना ने बताया कि नौचंदी थाना क्षेत्र के गढ़ रोड तेजगढ़ी से लेकर काली नदी तक 100 से अधिक मीट की दुकानें हं। इनमें विशेष रूप से तेज गढ़ी ठेके, आनंद हॉस्पिटल के ठेके , मेडिकल इमरजेंसी के ठेके ओर काली नदी के पास वाले ठेके के पास सड़कों पर खुलेआम मीट लटका कर बेचा जाता है। दूरदराज से लोग आने शुरू होंगे तो धर्मशाला और होटल में रुकेंगे। उनकी धार्मिक भावनाएं आहत होंगी।
कथा होगी बंद कराओ मीट की दुकानें

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now
Leave a Comment