जगाने को दिशा-दिनेश का ज्ञापन

जगाने को दिशा-दिनेश का ज्ञापन
Share

जगाने को दिशा-दिनेश का ज्ञापन, तेजी से जनसंख्या विस्फोट की ओर बढ़ रहे देश व सरकार को जगाने के लिए तलवार दंपत्ति दिशा व दिनेश ने बुधवार को लखनऊ में भाजपा कार्यालय में प्रदेश प्रवक्ता अवश्वनी त्यागी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने दो टूक कहा कि अब नहीं तो कभी नहीं। इसलिए देर ना हो जाए। भाजपा मुख्यालय पर तलवार दंपत्ति ने जनसंख्या नियंत्रण का अभियान चलाया। तलवार दंपत्ति पदयात्रा करते हुए भाजपा मुख्यालय पहुंचे वहां उन्होंने कार्यालय प्रमुख कुल जनसंख्या का ज्ञापन जो प्रधानमंत्री के नाम था,  उनको दिया उसके पश्चात तलवार दंपति ने  अवनीश त्यागी प्रदेश प्रवक्ता भाजपा को जनसंख्या नियंत्रण का ज्ञापन दिया जो प्रधानमंत्री के नाम था इसके बाद तलवार दंपति ने वहां से पदयात्रा शुरू करें और शहर में जगह-जगह लोगों को जनसंख्या नियंत्रण का संदेश दिया अब तक 300 से अधिक शहरों में पदयात्रा कर चुके तलवार दंपत्ति कल जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना देने के बाद देश के प्रधानमंत्री का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपेंगे। तलवार दंपति का कहना है इस देश में 70000 बच्चे रोज पैदा होते हो उस देश का भविष्य क्या होगा। यह समझाने के लिए हम देश में घूम-घूम कर लोगों से अपील कर रहे हैं कि हम दो हमारे दो और सरकार से यह मांग करते हैं कि वह शीघ्र ही जनसंख्या नियंत्रण का कानून बनाएं। लखनऊ के बाद तलवार दंपत्ति नई दिल्ली जंतर मंतर पर अपना अभियान चलाएंगे। दिनेश तलवार का कहना है कि हम लगातार प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से मिलने की कोशिश कर रहे हैं ,परंतु इन 28 सालों में किसी ने भी हमको मिलने का समय नहीं दिया। इससे लगता है सरकार जनसंख्या को समस्या नहीं मानती। सरकार ने जब भी इस समस्या को देखा है धर्म के चश्मे से देखा है और हमने इसको देश की समस्या के रूप में देखा और पूरे देश में घूम-घूम कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। लखनऊ के लोगों ने हमारे इस अभियान की बहुत प्रशंसा की और कहा हम इस आंदोलन में आपके साथ है। उन्होंने इसके लिए तलवाद दंपत्ति का आभार भी व्यक्त किया।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *