
मतदाता पुनरीक्षण एवं सरदार पटेल की 150वीं जयंती कार्यक्रमों की तैयारी पर चर्चा, कैंट विधानसभा की संयुक्त कार्यशाला, लोकतंत्र की मजबूती का आधार
मेरठ। गंगानगर स्थित आईआईएमटी कॉलेज में शुक्रवार को मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान एवं सरदार पटेल की 150वीं जयंती कार्यक्रमों की तैयारी पर चर्चा को कैंट विधानसभा की संयुक्त कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में महापौर हरिकांत अहलूवालिया, पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल, क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष बिजेंद्र अग्रवाल, महानगर महामंत्री पीयूष शास्त्री के अलावा पार्टी पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष व मंडल अभियान संयोजक, सह संयोजक, शक्ति केंद्र संयोजक, बूथ अध्यक्ष एवं बीएलए-2 बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
लोकतंत्र की मजबूती का आधार
मुख्य अतिथि के रूप में विवेक रस्तोगी उपस्थित रहे। कार्यशाला में कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने कार्यकतार्ओं को संबोधित किया और मतदाता सूची पुनरीक्षण की प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी पर बल दिया। लोकतंत्र की मजबूती का आधार सटीक और अद्यतन मतदाता सूची है। प्रत्येक कार्यकर्ता का यह दायित्व है कि वह अपने क्षेत्र के हर पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में जोड़वाने का कार्य प्राथमिकता से करे। हमें यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र मतदाता वंचित न रहे।
उन्होंने आगे कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल के अदम्य साहस, नेतृत्व और राष्ट्र निर्माण के प्रति समर्पण से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। उनकी 150वीं जयंती कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुँचाना हमारा कर्तव्य है।