
विक्की कौशल बोले थैक्स कैट, मां बनने की खुशी में निकले कैंट के निकले आंसू, सलमाम समेत सभी सितारे दे रहे बधाई
नई दिल्ली/मुंबई। हिन्दू सिनेमा की बड़ी स्टार कैटरीना कैफ मां बन गयी हैं। उन्होंने सुंदर से बेटे को जन्म दिया है। घर में नन्हा मेहमान आने की खुशी कैटरीना और विक्की कौशल के चेहरे पर साथ नजर आती है। यह खबर पूरी दुनिया को खुद विक्की ने अपने सोशल मीडिया प्लेट फार्म से दी। उन्होंने कहा कि हम दो से तीन हो गए हैं। यह खबर चंद पलों में पूरी इंडस्ट्री में फैल गयी। सलमान खान समेत तमाम स्टार ने कैफ और विक्की बधाई दी है। उन्होंने कहा कि बंधाई हो आप दो से तीन हो गए।
इन्होंने भी दी बधाई
कैटरीना को मां औ विक्की कौशल का पिता बनने पर प्रियंका चौपड़ा, उनकी बहन परणिती चौपड़ा, करीना आडवानी, करीना कपूर, समेत तमाम स्टार ने उन्हें बधाई दी है। विक्की कौशल के भाई ‘शिद्दत’ एक्टर सनी कौशल ने घर में नन्हे मेहमान की किलकारियां गूंजने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने लिखा, “मैं चाचा बन गया हूं।” उन्होंने आंख में आंसू और दिल वाली इमोजी भी शेयर की। करीना कपूर ने कपल को बधाई देते हुए लिखा, “कैट, बॉयज मम्मा क्लब में तुम्हारा स्वागत है, तुम्हारे और विक्की के लिए बहुत खुश हूं।” प्रियंका चोपड़ा ने लिखा, “बहुत खुश हूं! बधाई हो।”