लायंस भवानी का सेवा शिविर

लायंस भवानी का सेवा शिविर
Share

लायंस भवानी का सेवा शिविर, लायन्स क्लब मेरठ भवानी ने कांवड़ सेवा शिविर लगाकर की कांवड़ियों सेवा की। इस सेवा से कांवडिया गदगद नजर आए। मेरठ। लायन्स क्लब मेरठ भवानी द्वारा कांवड सेवा शिविर का भव्य आयोजन रुड़की रोड स्थित मैसोनिक लॉज * में किया गया।

शिविर में यहां से गुजरने वाले हजारों कांवडियों को भोजन कराया गया। शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पी. एम. जे. एफ. लायन पंकज बिजलवान मण्डलाध्यक्ष 321 सी 12023-24 ने किया। उन्होंने कांवड़ सेवा शिविर की मुक्त कंठ से सराहना की भोले के भक्तों को भोजन कराया गया और प्रसाद का वितरण किया गया। शिविर के विशिष्ट अतिथि * लॉयन डॉ० राम कुमार गुप्ता (* पी.डी.जी.) मण्डल 321 सी 1 पूर्व अध्यक्ष मेरठ कॉलेज मैनेजमेन्ट कमेटी मेरठ उन्होंने कावड़ सेवा शिविर की मुक्त कंठ से सराहना की। इस कार्यक्रम में हमारे क्लब के रीजन चेयरपर्सन लॉयन विपिन शर्मा एवं जॉन चेयरपर्सन लायन तरूण खुराना भी उपस्थित थे। शिविर में गर्मी को देखते हुए। विशेष * शिकंजी की व्यवस्था, दूध वाला रूफजा, कचौड़ी, आलू की सब्जी, पेठे की सब्जी, आलू मटर वाली तायरी वाले चावल, मिक्स पकोड़ी, गरमा गर्म चाय हलवा सूजी का काले की कुल्फी आदि की सुविधाएं थी।कार्यक्रम को सफल बनाने में * कार्यक्रम संयोजक लायन बलदेव एवं लायन दीपक अरोड़ा, अध्यक्ष व्योमेश रस्तोगी, सचिव एवं मंडल लियो चेयरपर्सन पीएमजेएफ़ लायन तरूण मेहरा, कोषाध्यक्ष लायन संजय गोयल, मंडल मल्टीपल पीआरओ लियो लायन लविंदर भूषण शर्मा, लायन आशीष अग्रवाल, लायन सतीश सज्जनहार, लायन अमन चड्डा, लायन कपिल सक्सेना, लायन चंद्रकांत कोहली, लायन विनोद गुप्ता, लायन शुभंकर महेश्वरी, लायन अमित ओबरॉय, लायन शुभम अरोड़ा, विकास गांधी, प्रशान्त कपूर, सहित क्लब के समस्त पदाधिकारियों, सदस्यों और उनके परिजनों का सहयोग रहा। शिविर अनवरत रूप से शाम तक चलता रहा।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *