मेरठ। कैंट बोर्ड की निवर्तमान उपाध्यक्ष बीना वाधवा ने पीएम मोदी को भेजे अपने बधाई संदेश में उन्हें युग पुरूष बताया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का जन्म ही भारत को विश्व गुरू बनाने के लिए हुआ है। भारत आज विश्व की सबसे बड़ी शक्ति है यह सब पीएम मोदी की वजह से ही संभव हो सका है। पीएम मोदी ने भारत के लोगों को एकता के सूत्र में पिरोने का काम किया है। बिना किसी भेदभाव को सब को समान अवसर प्रदान करने वाले हैं पीएम मोदी। वो पूरे देश का गौरव हैं। पीएम मोदी के आने के बाद जिस तेजी से देश का विकास हुआ है वैसा पहले कभी नहीं हुआ। अब विकास नजर आता है। पहले केवल विकास की बातें होती थी वो नजर नहीं आता था, लेकिन अब विकास नजर आता है। अपने संदेश में भाजपा की पंजाबी नेत्री बीना वाधवा ने कहा है कि पीएम जिए हजारों साल साल के दिन हो पचास हजार। इस मौके पर बीना वाधवा व कैंट बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष सुनील वाधवा ने गरीब बच्चाें को कपड़े बांटे व भोजन भी कराया।