नई दिल्ली। प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव व जाटों के बड़े नेता चौधरी यशपाल सिंह ने युवा कॉंग्रेस नेता मनीष चौधरी को भारतीय युवा कॉंग्रेस का पुनः राष्ट्रीय महासचिव बनने पर बधाई देते हुए वरिष्ठ कॉंग्रेस नेता चौधरी यशपाल सिंह ने बताया कि मनीष चौधरी के पुनः महासचिव बनाये जाने से खासतौर से जाट समुदाय में खुशी हैं श्री चौधरी युवाओं एवं किसानों के हक की आवाज बनेंगे और कॉंग्रेस पार्टी से युवाओ एवं किसानों को जोड़ेंगे। मनीष चौधरी के महासचिव बनने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अनिल शास्त्री , पूर्व विधायक हरेन्द्र अग्रवाल , बदर महमूद एडवोकेट , शक्ति सिंह एडवोकेट , फैज महमूद , प्रवीन माथुर ने बधाई दी। वहीं दूसरी ओर चौधरी यशपाल सिह ने कहा कि मनीष चौधरी बेहद ऊर्जावान युवा नेता हैं। उन पर राहुल गांधी ने भरोसा किया है। उन्हें जो भी दायित्व अब तक सौंपा गया है, उसे पूरी निष्ठा से पूरा किया है।