गाजा में हमला कर सौ नागरिकों को मार डाला, मरने वालों में बड़ी संख्या महिला व बच्चों की, इरान कर सकता है बदले की कार्रवाई
नई दिल्ली/गाजा। गाजा पर किए गए हमलों में सौ नागरिकों की मौत से दुनिया के कई देश इलराल से सख्त नाराज हैं। वहीं दूसरी ओर पश्चिमी देशों के विशेषज्ञों ने आशंका जतायी है कि इस हमले का बदला लेने के लिए इरान मिसाइल अटैक कर सकता हे। बीते मंगलवार को इजराइल के बिमानों ने गाजा पर जमकर बमबारी की। इस बमबारी में सौ नागरिकों के मारे जाने की खबर है। मरने वालों में बड़ी संख्या महिला व बच्चों की है। दुनिया के तमाम देशों ने इजराल के हमले की निंदा की है। अरब देश इस हमले से सकते मे हैं। दरअसल दोनों ओर से बंदियों की रिहाई इसी शर्त पर की गयी थी कि अब इजराइल और हमास एक दूसरे पर हमले नहीं करेंगे। यह समझौता अमेरिका के राष्ट्रपति ने कराया था। इस हमले को लेकर ट्रंप की विश्वसनियता पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
एक दूसरे पर आरोप
इजराइली सेना (IDF) ने दावा किया कि ये कार्रवाई उस वक्त हुई जब हमास के लड़ाकों ने इजराइली सैनिकों पर हमला किया रक्षा मंत्री कैट्ज ने कहा कि हमास ने लाल रेखा पार की है। हमास ने इजराइल के आरोपों को बेतुका और झूठा बताया। इजराइली सेना नकली बहाने बनाकर गाजा में फिर से हिंसा भड़काने की कोशिश कर रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि कुछ झड़पें होंगी, लेकिन शांति को कोई खतरा नहीं।