मेरठ। एमबीबीएस में एडमीशन का पहला राउंड मंगलवार को एलएलआरएम मेडिकल में पूरा हो गया है। इसके लिए नोडल अधिकारी डा. प्रीति सिन्हा थीं। छह मेडिकल व तीन डेंटल कालेज में एडमिशन के लिए एलएलआरएम मेडिकल को सेंटर बनाया गया। छह मेडिकल सेंटर के कुल 1475 सीटों पर एडमिशन होने थे। पहले राउंड में 930 सीटों पर एडमिशन हुए। बाकि पर नोटिस में अगली तारीख आने पर एडमिशन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके अलावा तीन डेंटल कालेजों के लिए भी एलएलआरएम मेडिकल से ही एडमिशन कराए जा रहे हैं। तीन सौ एडमिशन होने थे। 226 सीटों पर दाखिला ले लिया गया है। बच एडमिशन के लिए कालेज से बच्चों को सूचना दी जाएगी। प्रधानाचार्य डा. आरसी गुप्ता ने बताया कि मेडिकल में 150 सीटें हैं, इनमें 23 सीटें आॅल इंडिया की और 127 सीटें यूपी नीट की हैं। सुभारति मेडिकल की 200 सीटें, सेंट रमा कालेज 250 सीटें, सरस्वती मेडिकल कॉलेज 250, मु.नगर मेडिकल 200, अजय सांगली इंस्टीट्यूट 250 सीटें। सुभारती डेंटल कालेज में 100, कालका डेंटल में 100, कोठीवाल डेंटल कालेज में भी 100 सीटें हैं।