बिजली चोरी व रेवेन्यू रिकबरी को लेकर एमडी सख्त, अधिकारियों को डोर टू डोर अभियान चलाने के निर्देश, बिजली चोरी पर कठोर कार्रवाई को कहा
नई दिलली/ रामपुर /मेरठ। बिजली चोरी व रेवेन्यू रिकबरी को लेकर पीवीवीएनएल एमडी ईशा दुहन ने सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को डोर टू डोर जाकर रिकबरी के अभियान को कहा है। एमडी ने रेवेन्यू रिकबरी, बिजनेस प्लान, विद्युत आपूर्ति आदि की समीक्षा की। एमडी की अध्यक्षता में निदेशक तकनीकि एनके मिश्र व संजय जैन ने इसको लेकर अधिकारियों को सख्ती से काम करने को कहा। गुरूवार को यह बैठक विकास भवन सभागार रामपुर में हुई थी। इसमें राजस्व वसूली, विजनेस प्लान, विद्युत आपूर्ति, झटपट पोर्टल, निवेश मित्र, ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्तता व अन्य विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में उपभोक्ता शिकायतों का समाधान, राजस्व वसूली, विद्युत चोरी रोकथाम तथा विभिन्न तकनीकी एवं वाणिज्यिक बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। एमडी ईशा दुहन ने उपभोक्ता सेवा में सुधार हेतु विशेष निर्देश दिये प्रबन्ध निदेशक ने कहा विद्युत हेल्प लाईन नं. 1912 पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का तत्काल निस्तारण सुनिश्चित किया जाये, डिजीटल पोर्टल जैसे झटपट एवं निवेश मित्र पोर्टलों पर प्राप्त होने वाले संयोजनों का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने राजस्व वसूली कार्य योजना बनाकर लक्ष्यों के सापेक्ष शत प्रतिशत वसूली की जाये डोर टू डोर जाकर उपभोक्ताओं को बिल जमा करने के लिए प्रोत्साहित किया जाये, बड़े बकायेदार उपभोक्तओं से तत्काल वसूली की कार्यवाही की जाये, प्रबन्ध निदेशक ने राजस्व वसूली में शिथिलता पर कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि विद्युत आपूर्ति को निरन्तर सुचारू एवं सुरक्षित बनाये रखने को ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होने की किसी भी घटना पर तत्काल कार्यवाही की जाये। ट्रासंफार्मर क्षतिग्रस्त होने पर सम्बन्धित अधिकारी की जिम्मेदारी निर्धारित की जायेगी। ट्रासंफार्मर क्षतिग्रस्त होने पर तत्काल ट्रासंफार्मर प्रतिस्थापित कर विद्युत आपूर्ति बहाल की जाये। विद्युत चोरी प्रकरण में हर हाल में अंकुश लगाया जाये, विद्युत चोरी किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जायेगी। विद्युत चोरी रोकथाम अभियान को और अधिक सघन एवं प्रभावी बनाया जाये, अधिक लाईन हानियों वाले फीडरों को चिन्हित कर परिवर्तन दलों द्वारा औचक निरीक्षण कर विद्युत चोरी को रोका जाये। ब्रैक डाउन को शीघ्र अटेण्ड किया जाये, विद्युत आपूर्ति में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी, स्मार्ट मीटरिंग को प्राथमिकता दी जाये उपभोक्ताओं को इससे विलिंग में पारदर्शिता और सुविधा मिलेगी।