
तेजस्वी यादव ने कसा भाजपा पर तंग, बोले यूपी नहीं संभल रहा है, बिहार में आकर क्या झक मारोगे, भाजपा नेता की करतूत से शर्मसार संगठन
नई दिल्ली/पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में इन दिनों यूपी के मेरठ का नाम इंडिया गठबंधन के तमाम नेता ले रहे हैं। यहां तक कि आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव तो मेरठ में भाजपा के एक नेता की वैश्य समाज के एक व्यापारी के साथ की गयी हरकत को लेकर तंज कस रहे हैं और कह रहे हैं कि यूपी तो संभल नहीं रहा है, बिहार क्या खाक संभालेंगे। दरअसल मेरठ में भाजपा के एक नेता ने मामूली सी बात को लेकर एक कारोबारी को बुरी तरह पीटा। इतना ही नहीं उसको सड़क पर नाक रगड़ने के लिए भी मजबूर किया गया। भाजपा नेता की इस हरकत से यूपी भाजपा पूरी तरह से शर्मसार है। इस घटना को वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरली हो रहा है। इस घटना का साइड इफैक्ट अब बिहार के चुनाव पर देखा जा रहा है।
इंडिया गठबंध्न के नेताओं ने किए ट्वीट
यूपी के मेरठ की घटना को लेकर इंडिया गठबंधन के तमाम बड़े नेताओं ने जिनमें समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी शामिल हैं उन्होंने सरकार को घेरा। उन्होंने एक्स पर लिखा है कि उत्तर प्रदेश में भाजपाई अहंकार में डूबे हुए हैं। तेजस्वी यादव ने भी मेरठ की घटना को शर्मनाक बताया है। उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष अजय राय ने भी घटना की निंदा की है। मेरठ में महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष रंजन शर्मा ने कहा कि यह बेहद दुखद है। इस घटना को उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव में वैश्य समाज जरूर याद रखेगा। वहीं दूसरी ओर आरोपी विकुल चपराना के भाजपा के कई बड़े नेताओं व मंत्री के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।