

मेरठ। किशनपुरा क्षेत्र में अतिक्रमण के विरुद्ध नागरिकों द्वारा एक शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया। यह विरोध किशनपुरा स्थित शिव डेरी मंदिर पर आयोजित किया गया, जिसमें क्षेत्र के अनेक जागरूक नागरिकों ने भाग लिया। इस प्रदर्शन में सौरव बाफर उपस्थित रहे। उनके साथ क्षेत्र के अनेक प्रमुख नागरिकों ने भाग लिया जिनमें निम्न नाम विशेष रूप से सतीश गोयल, नवनीत गोयल, नीरज त्यागी, , अनुज पाल, आकाश सांगवान, शिवम गुप्ता, आकाश पाल, विपिन सिंघल, नीरज लोधी, सुशील गर्ग, भूषण लोधी, वेदप्रका यादव, राकेश पटेल, दीपक नटराज, अमित गोयल, चिराग गर्ग, अनुज कश्यप, पाल्ले जाटव, चिराग शर्मा, योगिन्द्र पाल, आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे। ;यहां की मुख्य समस्या किशनपुरा में मलियाना पुल के कोने से लेकर शिव डेरी तक, जो कि मोहल्ले में चार पहिया वाहनों के प्रवेश का एकमात्र रास्ता है, वहाँ दुकानों और रेहड़ियों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है। इस कारण आम नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आपातकालीन स्थिति में एम्बुलेंस का भी आवागमन प्रभावित होता है। यह स्थिति वर्षों से बनी हुई है। कई परिवार पहले ही इस असुविधा से परेशान होकर क्षेत्र से पलायन कर चुके हैं। प्रदर्शन में उपस्थित नागरिकों ने भावुक होकर कहा कि यदि जल्द प्रशासनिक कार्यवाही नहीं हुई, तो और भी लोग मजबूर होकर क्षेत्र छोड़ने को विवश होंगे। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि अतिक्रमण को चिन्हित कर शीघ्र हटाया जाए। चार पहिया वाहन, पैदल यात्रियों एवं आपात सेवाओं के लिए रास्ता साफ किया जाए। अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध निष्पक्ष व त्वरित कार्रवाई की जाए। प्रदर्शन शांतिपूर्ण, लोकतांत्रिक और पूरी तरह जनहित में रहा। नागरिकों ने प्रशासन से अपेक्षा जताई कि वे तत्काल कार्रवाई करें ताकि भविष्य में कोई बड़ी दुर्घटना न हो।