स्पोर्ट्स एज मेरठ का शुभारंभ, खेलों को बढ़ावा देने पर दिया बल, बोले युवा हौसलों काे चाहिए उड़ान
मेरठ। कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय, राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के सहयोग से शनिवार को कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें केंद्रीय मंत्री और रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान जयंत चौधरी खेलों को बढ़ावा देने और खेल उपकरण कंपनियों को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से स्पोर्ट्स ऐज कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मेरठ बनेगा हब
इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री जयंत चौधरी ने बताया कि, कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मेरठ को स्पोर्ट्स हब के रूप में विकसित करना है। कार्यक्रम में सांसद डाण्रा जकुमार सांगवान, राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर, अनिल कुमार, कपिल देव अग्रवाल, विधायक अमित अग्रवाल व गुलाम मौहम्मद, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, ऋचा सिंह, पूर्व विधायक राजेन्द्र शर्मा, खिलाडी मुक्केबाज बिजेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।