मोंथा का कहर! हर तरफ बर्बादी

kabir Sharma
2 Min Read
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now

सीएम ने ऑल अलर्ट के आदेश, किसी भी वक्त टकरा सकता है मोंथा, आंध्र के 3778 गांवों में भारी बारिश और अडंध

नई दिल्ली। साइक्लोन मोंथा आज देर रात काकीनाडा के तट से टकरा गया है। यह तेजी से केरल और तामिलनाडू की ओर भी बढ़ रहा है। इस वक्त काकीनाडा में 110 किलोमीटर की रफ्तारसे हवाएं चल रही हैं। हवाओं की गति सब कुछ उड़ा कर ले जाने की है। हालांकि लोगों ने खुद को घरों में कैद कर लिया हे, लेकिन उसके बाद भी मोंथा साइक्लोन के कहर से लोग बेहाल है। इतनी भारी बारिश से लोगों की हालत खरबा है। तटीय आंध प्रदेश और उससे सटे इलाकों में समुद्र में जबरदस्त लहरें उठ रही हैं। मोंथा के इफैक्ट के चलते समुंद्र बेहद डरावना नजर आता है। बंगाल की खाड़ी से सफर शुरू करने वाला मोंथा साइक्लोन के रास्ते में जो भी आ रहा है वह उसको मिटाता हुआ चल रहा है।

नजर आने लगा है व्यापक प्रभाव

साइक्लोन मोंथा हालांकि अभी काकीनाडा में कहीं टकराया नहीं है। वह देर रात तक पहुंच सकता है, लेकिन उसका व्यापाक प्रभाव पूरे उत्तर भारत में नजर आने लगा है। राजस्थान और हरियाणा में एकाएक मौसम का मिजाज बदल गया हे। दिल्ली और आसपास दिन भर बादल छाए रहे। मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी किया है कि मोंथा का आंध्र प्रदेश के अलावा कई राज्यों पर असर पड़ेगा। इसके चलते तेज बारिश और आंधी से पेड़ उखड़ गए। बिजली आपूर्ति ठप हो गई और हवाई व रेल सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुईं।

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *