एक पेड मां के नाम का शुभारंभ सांसद अरुण गोविल व कैंट बोर्ड सीईओ जाकिर हुसैन द्वारा गांधी बाग में पौधे रोपित कर किया
मेरठ। एक पेड़ मां के नाम में भाजपा की ओर से बुधवार को शहर भर में कई आयोजन हुए। एक आयोजन कैंट बोर्ड की ओर से किया गया। इस मौके पर एक पेड मां के नाम का शुभारंभ सांसद अरुण गोविल व कैंट बोर्ड सीईओ जाकिर हुसैन द्वारा गांधी बाग में पौधे रोपित कर किया गया। इस अवसर पर एक पेड मां के नाम थीम के अन्तर्गत पर्यावरण संरक्षण एवं धरती को हरा भरा बनाने की मुहिम में सीईओ जाकिर हुसैन व स्टाफ ने बारह हजार पेड़ लगाए जाने के लक्ष्य का एक पेड़ मां के नाम 2.0 थीम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रामायण के राम एवं मेरठ सांसद अरुण गोविल के हाथों गांधी बाग में वृक्षारोपण कर किया गया। कार्यक्रम में कनक चंपा जामुन आम व आंवला के पौधे रोपित किए गए। इस अवसर पर कैंट बोर्ड सदस्य डॉ सतीश शर्मा, आॅफिस सुपरीटेंडेंट जयपाल सिंह तोमर, एई पीयूष गौतम, जेई अवधेश यादव व राजकुमार शर्मा के अलावा बड़ी संख्या में भाजपा नेताओं में महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी, अमन गुप्ता, अजय गुप्ता, नितिन बालाजी, विशाल कनौजिया, अंकित मनु, मनमोहन भल्ला, आलोक रस्तोगी, नीरज राठौर, अनिल जैन, रजत वालिया, प्रशांत बनर्जी, राहुल सोनकर, वैभव सक्सैना, डॉली गुप्ता, सीमा अग्रवाल मुक्त जैन पूनम सिंगल मुख्य रूप से मौजूद रहे।
सीसीएसयू में पौधा रोपण

प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मोर्या, सांसद अरुण गोविल, विधान परिषद सदस्य अश्वनी त्यागी, भाजपा के वरिष्ठ नेता धर्मेंद्र भारद्वाज एवं मेरठ महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी ने सीसीएसयू कैंपस में पौधारोपण किया। सभी प्रमुख अतिथियों ने अपनी माताओं की स्मृति में एक-एक पौधा रोपित किया और यह संकल्प लिया कि इस पौधे की देखभाल करके उसे एक वटवृक्ष का स्वरूप देंगे। केशव प्रसाद मोर्या ने कहा कि वृक्ष लगाना सिर्फ एक पर्यावरणीय कार्य नहीं, बल्कि हमारी अगली पीढ़ी को स्वच्छ वायु और हरित वातावरण देने का एक महान प्रयास है। सांसद अरुण गोविल ने कहा कि माँ के नाम पर लगाए गए वृक्ष में न केवल संवेदना होती है, बल्कि यह पर्यावरण के प्रति हमारी जिÞम्मेदारी का भी प्रतीक बन जाता है। इस कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने इस अभियान को आगे बढ़ाने और अपने-अपने स्तर पर कम से कम एक पौधा लगाने का संकल्प लिया। “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान निरंतर रूप से विभिन्न क्षेत्रों में चलाया जा रहा है और समाज के विभिन्न वर्गों द्वारा इसे व्यापक समर्थन मिल रहा है।