बोले राष्ट्रहित सर्वोपरी, पीएम मोदी व वित्त मंत्री का किया धन्यवाद, Amendment Bill 2025 का पूर्ण समर्थन
नई दिल्ली। सांसद अरुण गोविल ने पीएम मोदी और वित्त मंत्री सीतारमण का संसद में आभार जताया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रहित सर्वोपरी है। लोकसभा में सांसद अरुण गोविल ने राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए युवा पीढ़ी को तम्बाकू, निकोटिन एवं इससे बने सभी हानिकारक उत्पादों से बचाने तथा जन-स्वास्थ्य की रक्षा को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से प्रस्तुत Amendment Bill 2025 का पूर्ण समर्थन किया। सांसद अरुण गोविल ने कहा कि देश के करोड़ों युवाओं का स्वास्थ्य, परिवारों की सामाजिक-आर्थिक स्थिरता और राष्ट्र की प्रगति तम्बाकू जनित बीमारियों से निरंतर प्रभावित हो रही है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन द्वारा जनस्वास्थ्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह संशोधन विधेयक लाना एक ऐतिहासिक व दूरदर्शी पहल है।
विधेयक को बताया बेहद कारगर
उन्होंने सदन में कहा कि— यह विधेयक युवाओं को तम्बाकू एवं निकोटिन आधारित उत्पादों की आसान उपलब्धता से दूर करेगा। देश में बढ़ते कैंसर, हृदय रोग और फेफड़ों से जुड़ी बीमारियों के रोकथाम में यह बड़ा कदम सिद्ध होगा। तस्करी, अवैध व्यापार और इन उत्पादों से होने वाली आर्थिक हानि को रोककर देश की आर्थिक सुरक्षा मजबूत होगी। स्वस्थ नागरिक—स्वस्थ राष्ट्र की परिकल्पना को साकार करने में यह विधेयक एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत “स्वस्थ भारत–समृद्ध भारत” के विज़न को तेज़ गति से प्राप्त कर रहा है। Amendment Bill 2025 इसी दिशा में एक निर्णायक व प्रभावी कदम है, जो आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित भविष्य देगा।