सांसद ने SIR अभियान की समीक्षा

kabir Sharma
1 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

शास्त्री नगर मंडल के मॉडर्न पब्लिक स्कूल पहुंचे, बीएलओ व संगठन के पदाधिकारी रहे मौजूद, बाेले की किसी की भी वोट ना छूटे

मेरठ। हापुड़ लोकसभा सांसद अरुण गोविल ने दक्षिण विधानसभा के शास्त्री नगर मंडल अंतर्गत मॉडर्न पब्लिक स्कूल स्थित मतदान केंद्र पर पहुँचकर बूथ संख्या 427, 428 और 429 पर चल रही Special Intensive Revision (SIR) प्रक्रिया का विस्तृत निरीक्षण किया।

पुनरीक्षण की प्रगति की जानकारी ली

इस दौरान सांसद ने निरीक्षण के दौरान सांसद ने प्रत्येक बूथ पर मतदाता सूची पुनरीक्षण की प्रगति की जानकारी ली और उपस्थित BLO कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि SIR प्रक्रिया लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने का महत्वपूर्ण माध्यम है, इसलिए प्रत्येक पात्र मतदाता का नाम सूची में दर्ज हो यह सुनिश्चित किया जाना अत्यंत आवश्यक है।

इस अवसर पर BLO कर्मियों के साथ शास्त्री नगर मंडल अध्यक्ष ललित मोरल, भवन प्रमुख अक्षय मित्तल, सेक्टर संयोजक नरेश चंद्र अग्रवाल तथा संबंधित सभी बूथों के BLA-2 उपस्थित रहे। इसी क्रम में वार्ड प्रभारी मनीष जैन, संजीव खन्ना, राकेश कौशिक, निर्वाचन रस्तोगी, सुमित पुंडीर, गोविंद कश्यप सहित अन्य सहयोगी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे और अभियान की समुचित जानकारी प्रदान की।

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *