WhatsApp Channel Join Now
ऋषभ के बच्चों की फीस के पैसों से प्लाट के कागज करा लिए अपने नाम, कोर्ट ने जारी किए वारंट
मेरठ। वेस्ट एंड रोड मंदिर मार्ग स्थित ऋषण एकाडेमी के बच्चों की फीस के पैसों से स्कूल के बराबर वाले प्लाट के कागज अपने नाम करा लेने के मामले में मृदुल जैन के खिलाफ कोर्ट ने वारंट जारी कर दिए हैं। यह मामला जितना गंभीर है उतना ही शर्मसार करने वाला है। बताया गया है कि जब से इस मामले का संज्ञान कोर्ट ने लिया है तब से एक दिन भी तारीख पर हाजिर नहीं हुए, इसी के चलते कोर्ट ने वारंटजारी कर दिए हैं। ये वारंट ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट द्वितीय की कोर्ट से जारी किए गए हैं। नियमानुसार वारंट जारी होने के बाद पेश होना पड़ता है। जिन धाराओं में यह मामला चल रहा है उनमें 420 व 406 के अलावा भी दूसरी धाराएं हैं।
WhatsApp Channel Join Now