WhatsApp Channel Join Now
मेरठ। न्यायिक मजिस्ट्रेट सेकेंड (प्रथम श्रेणी ) ने अभियोग संख्या 275/23 धारा 420 o 406 आदि में थाना सदर बाजार कोतवाल थाना सदर बाजार को अभियुक्त मृदुल जैन पुत्र राजेश जैन निवासी तिलक पार्क सदर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए हैं। गिरफ्तार कर 22 सितंबर को पेश करना है। कोर्ट का यह अरेस्ट आर्डर बेहद गंभीर माना जा रहा है। अब यह तो समय बताएगा कि कोर्ट के आदेश का थाना सदर बाजार के कोतवाल कहां तक पालन करते हैं या फिर मृदुल जैन खुद ही कोर्ट में पेश होगा।
WhatsApp Channel Join Now