अमन अग्रवाल अपने भाई के साथ सदर स्थित प्राचीन सिद्धपीठ काली माई के मंदिर पहुंचे। वहां श्रद्धाभक्ति के साथ उन्होंने माता महाकाली की पूजा अर्चना की। पुजारी जी ने अमन व उनके भाई के द्वारा लाया गया प्रसाद माता रानी के चरणाें में रखा
मेरठ। कैंट वेस्ट एंड रोड स्थित शहर के बड़े समाजसेवी जेपी बिल्डर जय प्रकाश अग्रवाल/अमन अग्रवाल परिवार में नवरात्र उत्सव परंपरागत श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया। नवरात्र ब्रत पूजन के बाद शनिवार अष्टमी पर जेपी बिल्डर परिवार में सुबह से ही उत्सव का माहौल नजर आया। परिवार के सदस्यों ने अष्टमी की पूजा के लिए पहले ही तैयारी की हुई थी। इससे पहले अमन अग्रवाल अपने भाई के साथ सदर स्थित प्राचीन सिद्धपीठ काली माई के मंदिर पहुंचे। वहां श्रद्धाभक्ति के साथ उन्होंने माता महाकाली की पूजा अर्चना की। पुजारी जी ने अमन व उनके भाई के द्वारा लाया गया प्रसाद माता रानी के चरणाें में रखा। दोनों भाइयों के गले में प्रसाद स्वरूप मां का पटका पहनाया।


इसके बाद वेस्ट एंड रोड स्थित आवास पर विधिविधान से पूजा अर्चना करायी गयी। कन्याओं को बुलाकर उन्हें भोग लगाया गया। उपहार प्रदान किए गए। परिवार के सभी सदस्यों ने श्रद्धा पूर्वक भोजन करने आयी कन्याओं को विदा किया। श्री जयप्रकाश अग्रवाल व श्री अमन अग्रवाल सहित परिवार के सभी सदस्यों ने कन्याओं के चरण स्पर्श कर परिवार, समाज, शहर व देश के लिए खुशहाली मांगी।
कैंट संगठन ने किया विवेक का स्वागत
हवन पूजन के साथ विवेक रस्तौगी ने कार्य भार संभाला
बागेश्वर बाबा-डीआईजी ने परखे सुरक्षा इंतजाम