एक घंटे पहले पहुंचा डीएम व एसएसपी समेत पूर अमला, बैरीकेटस लगा रोके जाने पर जमकर किया हंगामा, नमाजियों से ईदगाह भर जाने की वजह से बंद कर दिए थे रास्ते


मेरठ/ ईद उल फितर की नमाज शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी बीके सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक समेत पुलिस प्रशासन का पूरा अमला मुस्तैदी से लगा रहा। डीएम और एसएसपी करीब एक घंटा पहले ईदगाह पहुंच गए थे। उन्होंने यहां पहुंचते ही सबसे पहले ईदगाह समेत पूरे इलाका पैदल ही राउंड लिया। उनके साथ तमाम दूसरे अधिकारी भी मौजूद रहे। ईद की नमाज के मद्देनजर ईदगाह के आसपास का पूरा इलाका एक जोन, चार सैक्टर, एक सब सैक्टर में तब्दील कर दिया गया था। एसपी सिटी के कंधों पर पूरी व्यवस्था थी। उनकी मदद के 3 एएसपी, 4 सीओ, 22 इंस्पेक्टर, 66 सब इंस्पेक्टर, 148 सिपाही, एक-एक कंपनी आरएफ व पीएसी व 12 ड्रोन लगाए गए थे। वहीं दूसरी ओर डीएम व एसएसपी ने ईदगाह की इंतजामियां कमेटी तथा स्वयं सेवकों से भी बात की, जबकि दूसरे अधिकारी मसलन एडीएम सिटी ब्रजेश कुमार सिंह व एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह, सीओ एलआईयू प्रीति सिंह समेत तमाम एएसपी व सीओ सुबह 5.30 बजे पहुंचने शुरू हो गए थे। एसपी सिटी ने एडीएम सिटी के साथ पहुंचते ही सबसे पहले तमाम पाइंट चेक किए। वहां पर जो पुलिस फोर्स बुलाया गया था उनको मुस्तैद किया गया। साथ ही हिदायत दी गयी कि जिस प्रकार के निर्देश माइक से दिए जाते रहें उसका सख्ती से अमल किया जाए, हर दशा में नमाज शांति से संपन्न करायी जानी चाहिए। किसी प्रकार का हंगामा कोई भी ना करने पाए।
ड्रोन उड़ाकर जायजा

ईदगाह के ठीक सामने ड्रोन का पाइंट बनाया गया था। यहां से थोड़ी-थोड़ी देर बाद ड्रोन उड़ाकर दो सिपाही लेपटॉप की स्क्रिन पर आसपास के हालात का जायजा ले रहे थे। इनका एक तकनीकि सहयोगी भी इनके साथ था। नमाज शुरू होने से करीब दो घंटे पहले और नमाज संपन्न होने तक ड्रोन लगातार उड़ कर जायजा लेते रहे।
बार-बार हंगामा

ईदगाह जब नमाजियों से भर गयी तो एसपी सिटी ने वहां बैरिकेटस लगवा दिए साथ ही वहां तैनात पुलिस वालों को हिदायत दी कि अब कोई भी ईदगाह की ओर ना आने पाए साथ ही यह एनाउंस भी कर दिया गया, लेकिन इसके बावजूद ईदगाह की ओर आने को उतारू भीड़ हंगामा व नारेबाजी करती रही। एक बार तो लोग डीएन चौराहे पर लगाया गया बैरिकेट और ईदगााह के सामने लगाया गया बैरिकेट तोड़कर ईदगाह की ओर दौड़ लगाने लगे। उन्हें बामुकिश्ल रोका गया। उसके बार एनाउंस कराया गया कि जिनको ईदगाह में जगह नहीं मिली है वो फैजाम कालेज की मस्जिद में जाकर ईद की नमाज अता करें।
राजनीतिक कैंप नहीं लगे
ईदगाह की राजनीतिक दलों की ईद की मुबारकबाद देने के लिए कैंप लगाने की रवायत रही है। लेकिन पिछले दो सालों से ईदगाह पर किसी भी प्रकार के कैंपों की इजाजत नहीं दी जा रही है। आज भी कोई राजनीति कैंप नजर नहीं आया। शहर विधायक रफीक अंसारी ने जरूर ईदगाह के सामने रूक कर लोगों से ईद मिली।