डोसा तवे पर सोते हुए कुत्ते का फोटो हुआ था वायरल, किसान नेताओं से मारपीट के बाद हंगामा, भेजा जाएगा नोटिस होगी कार्रवाई
मेरठ। सदर बाजार के आबूलेन स्थित रमेश डोसा बगैर फूड व कामर्शियल लाइसेंस के संचालित किया जा रहा था। रमेश डोस बच्चापार्क स्थित मद्रासी डोसा की ही ब्रांच है। यह बात रमेश डोसा के प्रतिष्ठान पर जो बोर्ड लगा है उस लिखी गयी है। यहां यह भी याद दिला दें कि रमेश डोसा ने जिस बच्चापार्क ब्रांच का उल्लेख प्रतिष्ठान के साइन बोर्ड पर किया हुआ है बच्चापार्क स्थित उस मद्रासी डोसे के तवे पर सोते हुए कुत्ते की फोटो पूर्व में सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है।
दिया जाएगा नोटिस
आबूलेन स्थित जिस डोस शॉप पर हंगामा हुआ है उसके पास किसी प्रकार के लाइसेंस की बात से कैंट बोर्ड के सेनेट्री सेक्शन हेड वीके त्यागी ने इंकार किया है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि कैंट बोर्ड की बैठकों में अध्यक्ष बार-बार कामर्शिलय लाइसेंस की अनिवार्यता को लेकर आदेश देते हैं। इसके अलावा जो भी खाने का सामान का व्यापार करते हैं उनके लिए कैंट बोर्ड से फूड लाइसेंस लेना अनिवार्य है, लेकिन रमेा डोसा पर ना तो फूड लाइसेंस है और ना ही कामर्शियल लाइसेंस हैं। जब इस संबंध में रमेश डोस के मालिक रमेश से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी नहीं कि कोई लाइसेंस भी लेना पड़ता है। रमेश डोस के अलावा बच्चापार्क की ब्रांच का ही एक ओर डोसा कार्नर शहीद याेगेन्द्र हाट के समीप भी है। उसके पास भी किसी प्रकार के लाइसेंस ना होने की जानकारी मिली है। इनको अब नोटिस दिया जाएगा।