कोहली का शतक भी ना बचा सका हार, डैरिल मिचेल व ग्लेन फिलिप्स के शानदार शतक ने लिख दी थी जीत की पटकथा, ODI सीरीज का तीसरा न्यूजीलैंड के हाथ बाजी
नई दिल्ली/इंदौर। (Sports News) । इंदौर के होलकर स्टेडियम में ODI सीरीज न्यूजीलैंड ने भारत को तीसरे और निर्णायक वन-डे मुकाबले में 41 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ टीम ने 2-1 से तीन मैचों की वनडे सीरीज भी अपने नाम कर ली। दरअसल में डैरिल मिचेल व ग्लेन फिलिप्स के शानदार शतक न्यूजीलैंड की जीत की पटकथा लिख दी थी। हालांकि भारत की ओर से विराट कोहली ने भी शतक लगाया लेकिन विराट की सेंचुरी भारत की हार को ना टाल सकी। न्यूजीलैंड ने यह मैच 41 रनों से जीता है।
रनों का खड़ा कर दिया पहाड़
न्यूजीलैंड ने इस मैच में रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया। उन्होंने आठ विकेट खोकर 337 रन बना डाले। इसमें बड़ा हिस्सा डैरिल मिचेल व ग्लेन फिलिप्स के शानदार शतक रहे। डैरिल मिचेल ने शानदार 137 रनों की पारी खेली और ग्लेन फिलिप्स ने 106 रनों की शतकीय पारी ठोकी। दोनों के बीच 219 रनों की जबरदस्त साझेदारी ने न्यूजीलैंड को 50 ओवर में 337/8 तक पहुंचाया। इसके साथ ही उन्होंने इस मैच का भाग्य भी लिख दिया था।
कोहली का शतक ना आया काम
इंदौर के होलकर स्टेडियम में ODI सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच में विराट कोहली ने शानदार सेंचुरी बनाकर भारत को संकट से तो उबारने का प्रयास किया, लेकिन बाकि खिलाड़ी वो नहीं कर सके जो विराट कोहली ने किया, नतीजा यह हुआ कि भारतीय शेर न्यूजीलैंड के कंगारूओं के सामने ढेर हो गए। भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में तीन मैचों की ODI सीरीज का निर्णायक तीसरा मुकाबला खेला गया। यह मैच सीरीज 1-1 से बराबर होने के कारण बेहद रोमांचक था, जहां न्यूजीलैंड अपनी पहली ODI सीरीज जीत भारत में दर्ज करने की कोशिश में था, जबकि टीम इंडिया घरेलू मैदान पर अजेय रहने का रिकॉर्ड बचाना चाहती थी।
टॉस जीतकर हार गए मैच
भारत ने टॉस जीतकर फिल्डिंग चुनी। यानि टॉस तो जीत लिया लेकिन मैच हार गए। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मजबूत शुरुआत नहीं की और शुरुआती विकेट जल्दी गंवाए, लेकिन भारत की ओर से अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा ने 3-3 विकेट चटकाए, लेकिन कुल मिलाकर भारतीय गेंदबाजों को संघर्ष करना पड़ा। हालांकि जो बदलाव किया गया वो निर्णय सही साबित नहीं हुआ। रोहित शर्मा और अन्य बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए। लेकिन विराट कोहली ने एक बार फिर कमाल दिखाया! कोहली की पारी मैच की सबसे बड़ी हाइलाइट रही, जिसमें उन्होंने अपनी काबिलियत और अनुभव से चेज को संभाला। हालांकि, अंत तक भारत को लक्ष्य चेज करने में चुनौती मिली, लेकिन कोहली की अगुवाई में टीम ने संघर्ष किया। (नोट: मैच लाइव चल रहा था, अंतिम परिणाम के लिए लाइव स्कोर चेक करें, लेकिन कोहली का शतक भारत के लिए बड़ा मोमेंटम साबित हुआ। यह बात अलग है कि भारतीय टीम यह मैच हार गयी।