पैसे नहीं तो कनेक्शन भी नहीं, एमडी से शिकायत, बड़े स्तर पर देते हैं रोजगार, 150 औद्योगिक इकाइयां, फिर भी इंडस्ट्रीयल फीडर सरीखी सुविधा नही
मेरठ। राष्ट्रीय उद्योग व्यापार मंडल ने बगैर पैसे दिन बिजली का कनेक्शन न मिलने के गंभीर आरोप लगाए हैं। इसको लेकर मंगलवार को संगठन के पदाधिकारियों ने एमडी पीवीवीएनएल रवीश गुप्ता को ज्ञापन भी दिया। ज्ञापन में कहा गया है कि तमाम औपचारिकताएं पूरी किए जाने के बाद भी दो-दो माह तक कनेक्शन नहीं दिया जाता। बहाने बनाए जाते हैं। कभी ठेकेदार की देरी की बात बताते हैं तो कभी सामान की कमी की बात कहकर टकरा दिया जाता है। एमडी को बताया गया कि दिल्ली रोड स्थित तिरूपति गार्डन इंडस्ट्रीयल एरिया में अभी तक इंडस्ट्रीयल फीडर सरीखी सुविधा तक नहीं। यह स्थिति तो तब है जब यहां की तमाम इकाइयां रोजगार सृजन करती हैं।
बड़े स्तर पर रोजगार मुहैय्या
बड़े स्तर पर रोजगार मुहैय्या करा रही हैं, उसके बाद भी यहां के उद्यमियों का बिजली विभाग का स्टाफ उत्पीड़न करने पर उतारू है। यहां की करीब 150 इकाइयों से केंद्र व राज्य सरकार को भारी राजस्व दिया जाता है, उसके बाद भी बिजली के कनेक्शन तब तक नहीं दिए जाते जब तक कि पैसे ना दे दिए जाएं। इस मामले में एमडी से कार्रवाई की मांग की गयी है। ज्ञापन देने वालों में अक्षय जैन अरिहंत, सचिन चौपड़ा, निपुन अग्रवाल, नितिन जैन व गुरमीत सिंह शामिल रहे।