बैठक में कैंट अस्पताल, ईको पार्क, पानी, सड़कों के निर्माण के मुद्दे पर भी चर्चा, कैंट बोर्ड के लाइसेंस के बगैर ट्रेड नहीं
मेरठ। कैंट क्षेत्र में अब कैंट इलाके में अब ट्रेड लाइसेंस के बगैर कोई भी कारोबार नहीं कर सकेगा। यह निर्णण गुरूवार को हुई कैंट बोर्ड की बैठक में लिया गया है। इसके अलावा कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। इस निर्णय से कैंट के कारोबारियों के लिए कारोबार करानाा असान नहीं होगा। ब्रिगेडियर निखिल देशपांडे ने दो टूक शब्दों में कहा कि अब बोर्ड की टीम शॉप टू शॉप जाकर सर्वे करेगी। वहां कारोबारियों से उनका ट्रेड लाइसेंस चैक किया जाएगा। जिस भी कारोबारी पर ट्रेड लाइसेंस नहीं होगा उसको सीधे नोटिस भेजा जाएगा।
जिस भी कारोबारी के पास ट्रेड लाइसेंस नहीं होगा उस पर एक्शन होगा। उसका प्रतिष्ठान बंद भी हो सकता है।
इसके अलावा बोर्ड बैठक में कैंट अस्पताल, ईको पार्क, पानी, सड़कों के निर्माण के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। कैंट बोर्ड के अध्यक्ष ब्रिगेडियर निखिल देशपांडे की अध्यक्षता में हुई बैठक में बेगम पुल स्थित कैंट बोर्ड अस्पताल में रेडियोलॉजी और पैथोलॉजी की सुविधा शुरू करने का निर्णय लिया गया। साथ ही जन औषधि केंद्र की स्थापना भी की जाएगी।
बैठक में सीईओ जाकिर हुसैन, मनोनीत सदस्य डॉक्टर सतीश शर्मा और राज्यसभा सांसद डॉक्टर लक्ष्मीकांत वाजपेई उपस्थित रहे। अस्पताल को दिल्ली कैंट अस्पताल की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। रिक्त पदों पर नई नियुक्तियां की जाएंगी। लालकुर्ती क्षेत्र के बुचड़ी रोड पर एक नया थीम पार्क बनेगा। इसमें बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं के लिए अलग-अलग खंड होंगे। आबूनाला के किनारे वृक्षारोपण की योजना भी बनाई गई है। छावनी क्षेत्र में यह महत्वपूर्ण बाजार
मनोनीत सदस्य सतीश शर्मा ने व्यापारियों के लिए ट्रेड लाइसेंस अनिवार्य करने का मुद्दा उठाया। उन्होंने बताया कि छावनी के सदर समेत अन्य क्षेत्रों में लाखों व्यापारी बिना लाइसेंस के व्यापार कर रहे। इस क्षेत्र में आबूलेन, बेगमपुल, लालकुर्ती, सदर बाजार, कंकरखेड़ा, कसेरू खेड़ा समेत तोपखाना बाजार हैं।
राज्यसभा सांसद डॉ. वाजपेई ने कावड़ यात्रा के लिए राज्य सरकार से बजट की मांग की। उन्होंने कहा कि कैंट क्षेत्र में पेट्रोल पंप और शराब की दुकानों से प्राप्त करोड़ों रुपए के टैक्स का कुछ हिस्सा कैंट बोर्ड को मिलना चाहिए। बिल्डिंग निर्माण के पुराने बायलॉज में भी संशोधन किया गया है। उन्होंने कहा कि कैंट क्षेत्र में हाईटेक लाइब्रेरी का भी प्रस्ताव रखा गया है।