
महाराज ने मुलतान में किया कारनामा, दूसरे दिन के पहले सत्र में ही पांच विकेट, विदेशी बाएं हाथ के स्पिनर बने, पाकिस्तान में सात विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में शामिल
नई दिल्ली/रावलपिंड़ी। साउथ अफ्रिका के केशव महाराज ऐसे विदेशी खिलाड़ियों की फेरिस्त में शुमार कर लिए गए हैं जिन्होंने पाकिस्तान में सात विकेट लेने का कारनामा अंजाम दिया है। उनके इस कारनामे की पूरे पाकिस्तान में चर्चा है जबकि साउथ अफ्रीका की पब्लिक उन्हें सिर पर बैठाने को उनके स्वदेश लौटने का बेसब्री से इंतजार कर रही है। वहीं दूसरी ओर केशव महाराज ने यह सफलता अपने देश को समर्पित की है। इससे पहले वॉरिकन ने जनवरी 2025 में मुल्तान टेस्ट में यह कारनामा किया था। कुल मिलाकर अब तक सिर्फ 11 विदेशी गेंदबाजों ने पाकिस्तान की सरजमीं पर एक पारी में सात या उससे अधिक विकेट लिए हैं, जिनमें महान कपिल देव का नाम भी शामिल है। हालांकि भारत का कोई खिलाड़ी अभी पाकिस्तान में ऐसा करनामा नहीं दिखा सका है।
केशव महाराज का बॉलिंग सफर
केशव महाराज एक दक्षिण अफ्रीकी बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज हैं, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 300 से अधिक विकेट ले चुके हैं और दक्षिण अफ्रीका के लिए ऐसा करने वाले पहले स्पिनर हैं। वह एक सफल गेंदबाज हैं जिन्होंने 59 टेस्ट मैचों में 203 विकेट, 49 वनडे में 63 विकेट और 39 टी20 में 38 विकेट लिए हैं।
- सफलताएं:
- टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीका के पहले स्पिनर बने।
- टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में 9 विकेट लेने वाले दूसरे बाएं हाथ के स्पिनर बने।
- श्रीलंका में किसी मेहमान गेंदबाज द्वारा टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड बनाया।
- हाल ही में वनडे रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक गेंदबाज बने।
पाकिस्तान में सात विकेट लेने वाले विदेशी स्पिनर
केशव महाराज (द. अफ्रीका) – रावलपिंडी, 2025
लिंडसे क्लाइन (ऑस्ट्रेलिया) – लाहौर, 1959
फिल एडमंड्स (इंग्लैंड) – कराची, 1978
रे ब्राइट (ऑस्ट्रेलिया) – कराची, 1980
स्टीफन बूक (न्यूजीलैंड) – हैदराबाद (सिंध), 1984
पॉल एडम्स (द. अफ्रीका) – लाहौर, 2003
जॉमेल वॉरिकन (वेस्टइंडीज) – मुल्तान, 2025