सालों पहले रिज्यूम किए गए बंगला 197 से सेना की कब्जे करने वालों ने कर दी गायब, जिस चौकीदार को रखवाली के लिए था रखा उसने ही बेच खाया था बंगले का सारा मलवा
मेरठ। करोड़ों रुपए कीमत की सेना की संपत्ति दिल्ली रोड स्थित पुराना रिज्यूम किया जा चुका बंगला नंबर 197 को लेकर कैंट अफसर बे-खबर नजर आते हैं। जानकारों की मानें तो दिल्ली रोड स्थित इस जमीन पर अवैध कब्जे करने वालों गिद्ध दृष्टि है औ धीरे-धीरे इसको महताब ट्रांसपाेर्ट की ओर से घेरने की बात सुनने में आ रही है। सेना का यह बंगला डीईओ ऑफिस के मेनेजमैंट में है। इस बंगले की पूरी जमीन बड़ी संख्या में आसपास के लोग अवैध काविज हो गए थे। जानकारों का कहना है कि यदि सेना ने कार्रवाई ना की होती तो वहां पर फ्लैट बना कर बेचने की तैयारी कर ली गयी थी, इसकी जानकारी मिलने के बाद तब सेना ने एक्शन कर अवैध रूप से काविज तमाम लोगों को वहां से खदेड़ दिया था और बंगले की जमीन पर कटीले तारों से तारबंदी कर दी गयी थी। चौकीदार बैठा दिया गया, लेकिन सुनने में आया है कि जिस चौकीदार को रखवाली के लिए बैठाया गया था, उसने ही बंगले का मलवा बेचना शुरू कर दिया था।