
डीआईजी नैथानी के सख्त निर्देश, रेंज में पुलिस की बड़ी सफलता, आपरेशन प्रहार 334 गिरफ्तार
मेरठ। डीआईजी कलानिधि नैथानी के सख्त निर्देशों के चलते ताबड़तोड़ दबिशें देकर रेंज की पुलिस ने अरसे से वांछित चल रहे 334 वारंटियों को चौबीस घंटे के भीतर अरेस्ट कर लिया। सभी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है। अभियुक्तों के विरुद्ध की गयी धारा 84/85 बीएनएसएस की कार्यवाही की गयी। डीआईजी नैथानी द्वारा रेंज स्तर पर चलाये गये आपरेशन प्रहार के अंतर्गत मेरठ रेंज में 24 घण्टे में 334 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया एवं 61 अभियुक्तो के विरुद्ध धारा 84/85 बीएनएसएस की कार्यवाही की गयी है। मेरठ मे अभियान के दौरान गठित टीमों द्वारा 50 वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया एवं 46 अभियुक्तो के विरुद्द धारा 84/85 बीएनएसएस की कार्यवाही की गयी। बुलन्दशहर मे अभियान के दौरान गठित टीमों द्वारा 197 वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। बागपत में गठित टीमों द्वारा 45 वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया व 15 अभियुक्तों के विरुद्द धारा 84/85 बीएनएसएस की कार्यवाही की तथा हापुड़ में अभियान के दौरान गठित टीमों द्वारा 42 वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गय