फर्जी FIR का विरोध

kabir Sharma
3 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

मेरठ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश व्यापी ज़िला/तहसील स्तर पर ज्ञापन देने का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मेरठ ज़िला कांग्रेस कमेटी द्वारा ज़िला अध्यक्ष गौरव भाटी के निर्देश पर ज़िले की तीनों तहसीलों पर उप जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपे जिसमें मवाना तहसील पर जिला अध्यक्ष गौरव भाटी की अध्यक्षता में ज्ञापन सोपा गया, मेरठ तहसील पर ब्लॉक अध्यक्ष अरुण कौशिक की अध्यक्षता में वही सरधना तहसील पर सैयद रेहानुद्दीन और जितेंद्र पांचाल की अध्यक्षता में उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सोपा गया जिला अध्यक्ष गौरव भाटी द्वारा कहा गया कि जनप्रतिनिधियों द्वारा आम जनता की तकलीफों की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने पर दमनात्मक कार्यवाही की जा रही है और फर्जी मुकदमा दर्ज करवाकर लोकतंत्र को कुचलने का काम किया जा रहा है। जिसका ताजा उदाहरण दिनांक 10 जुलाई 2025 को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मा0 अजय राय जी पूर्व मंत्री के नेतृत्व में वाराणसी के जिला एवं शहर अध्यक्ष सहित 10 कांग्रसेजनों के खिलाफ दर्ज कराया गया फर्जी मुकदमा है। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। कांग्रेस पार्टी प्रदेश सरकार के इस अन्यायपूर्ण और अलोकतांत्रिक कार्यवाही का प्रतिकार करती है।
अरुण कौशिक द्वारा कहा गया कि जनप्रतिनिधियों का एक प्रमुख कार्य जनता की परेशानियों की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराकर उससे निजात दिलाना है। मा0 प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय राय जी के साथ वाराणसी के जिला एवं शहर अध्यक्ष सहित तमाम कांग्रेसजनों ने जनता की समस्याओं के निराकरण हेतु सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने हेतु पदयात्रा निकाल रहे थे, जिस पर प्रदेश सरकार के इशारे पर वाराणसी के सिगरा थाने में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मा0 श्री अजय राय जी के साथ 10 कांग्रेसजनों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।
वहीं जिला प्रवक्ता सय्यद आमिर रज़ा ने कहा कि वाराणसी के सिगरा थाने में दर्ज फर्जी एफआईआर को अगर रद्द नहीं किया जाए तो उत्तर प्रदेश कांग्रेस का हर एक कार्यकर्ता बड़े आंदोलन के लिए तैयार बैठा है ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से नसीम कुरैशी, जगदीश शर्मा, अजय शर्मा, शिवदत्त शर्मा, सत्य प्रकाश शर्मा, नसीम सैफी, विजय चिकारा, राकेश कुशवाहा, डा आदेश शर्मा,मास्टर आसिफ, नवीन गुर्जर, ज़ुबेर कुरैशी, विनोद कामिल, भूरा मंडली, सलीम अल्वी, उमरदराज़, मूलचंद भाटी, नासिर त्यागी, सुबनेश मावी, राहुल जड़ोदिया, सलीम अल्वी, अनीस खान, साकिब कुरैशी, आकिब अंसारी आदि मौजूद रहे।

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *